Friday, November 22, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशSnake in Train: भोपाल से जबलपुर जा रही ट्रेन में सांप निकला,...

Snake in Train: भोपाल से जबलपुर जा रही ट्रेन में सांप निकला, यात्री हुए परेशान…

Snake in Train: भोपाल से जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में दिखा सांप, यात्रियों में मची अफरातफरी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और जबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक सांप की घटना सामने आई है। जैसे ही यात्रियों ने इस सांप को देखा, ट्रेन में डर और हड़कंप मच गया।

Snake In Train: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. भारतीय रेलवे भारत में रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाती है. जिनमें करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. ट्रेन का सफर काफी सुविधा भरा होता है इसलिए ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं. लेकिन कई बार ट्रेन में भी इस तरह की चीजें देखने को मिल जाती हैं. जो सामान्य तौर पर ट्रेन में जाने वाला मुसाफिर सोचते भी नहीं है.

हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और जबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. जनशताब्दी एक्सप्रेस में बीच सफर में सांप निकल आया. जिसे देखकर यात्री सकते में आ गए. सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो रहा है. 

ट्रेन के अंदर निकल आया सांप

भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के सी-1 कोच में बहुत से यात्री सफर कर रहे थे. तभी अचानक से कोच में सांप निकल आया. जिसे देखकर सभी यात्री डर गए कोच में हड़कंप बचने के बाद यात्रियों ने तुरंत इस बात की जानकारी कोच अटेंडेंट को दी. ट्रेन कर्मचारियों ने इसके बाद कोच में मौजूद सांप को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

रेलवे ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना के बाद यात्री ट्रेन की सुरक्षा और सफाई को लेकर के भी सवाल उठा रहे हैंं. तो वहीं रेलवे इस एंगल से भी जांच कर रही कि सफर के दौरान जानबूझकर ट्रेन में सांप तो नहीं छोड़ दिया. बहरहाल आरपीएफ को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया है. सोशल मीडिया पर मामला काफी वायरल हो रहा है.

पहले भी हुई इस तरह की घटनाएं

बता दें यह कोई पहली घटना नहीं है. जहां ट्रेन में सांप निकलकर सामने आया है. कुछ दिनों पहले ही मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस और जयपुर जबलपुर-दयोदय एक्सप्रेस में भी इस तरह की सांप निकालने की घटनाएं सामने आई है. इन घटनाओं से रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं इन मामलों पर रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के लिए सबसे अहम है. इन घटनाओं की जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. 

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group