Business Idea : अगर आप कम निवेश करके बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो, हम आपके लिए लाये है एक ऐसा बिज़नेस जिसमे आप मात्र 5000रुपये से शुरुआत कर सकते है, और अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस से बनने वाले प्रोडक्ट की बाजार में मांग बहुत है। आपको बता दे की इस बिज़नेस के लिए सरकार भी आपकी मदद करेगी, और जब सरकार से आपको मदद मिल रही तो बस थोड़ा सा पैसा लगा के आप इस बिज़नेस के शुरुआत कर सकते है।
मिट्टी से कुल्हड़ बनाने का बिज़नेस
मिट्टी के कुल्हड़ बनाने का बिज़नेस आप कर सकते इसमें आपको इस समय पर बहुत फायदा हो सकता, क्यों की इसकी खपत बहुत है बाजार में। मिट्टी के बर्तन का उपयोग तो पहले ज़माने से होता आ रहा है पर अब टेक्नोलॉजी के आने से ऐसे बर्तनो का उपयोग कम हो गया था, मगर अब फिर से इन बर्तनो का चलन वापस से शुरू हो गया है। बाजार में लोग मिट्टी के बर्तन तो ढूढते ही है साथ में मिट्टी के कुल्हड़ का उपयोग कई चीज़ो के लिए किया जा रहा है, जैसे चाय, लस्सी आदि।
इस बिज़नेस के लिए किन चीज़ो की आवश्यकता पड़ेगी
कुल्हड़ बनाने की मशीन – इस बिज़नेस के लिए आपको कुल्हड़ बनाने के मशीन लेनी पड़ेगी, जो बाजार में आसानी से उपलब्ध है।आप जिस तरह का कुल्हड़ बनाना चाहते है वैसी मशीन बाजार से ले सकते है।
कुल्हड़ के बिज़नेस के लिए लाइसेंस – आपको बिज़नेस शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उससे आपको सरकार से मदद भी मिल जाएगी। अभी तो जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना जरूरी हो गया है।
स्थान का चयन – कुल्हड़ बनाने के लिए आपको ऐसा स्थान चाहिए होगा जहा पर इसे सूखा सको बनाने के बाद।
मिट्टी – कुल्हड़ बनाने के लिए बढ़िया क़्वालिटी की मिट्टी की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप नदी, तालाब के किनारे से ले सकते है।
इस बिज़नेस से होने वाले फायदे
इस बिज़नेस आपको फायदा ही होगा, क्योकि अभी इस प्रोडक्ट की बाजार में बहुत मांग है। आपको बता दे की रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन , मॉल जैसी जगहों पर कुल्हड़ की मांग बढ़ती जा रही है, और हर गली, पर कुल्हड़ वाली चाय की मांग रहती ही है। आप जानते ही है की सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होने से रेलवे स्टेशनो, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी जगहों में इसकी बहुत मांग और खपत है। इस तरह से आप जैसे चाहे तो, छोटे से या बड़े तरीके से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।
सरकार करेगी मदद
पीएम नरेंद्र मोदी ने कुल्हड़ के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कुम्हार सशक्तीकरण योजना लागू की है. इसके तहत सरकार कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक देती है ताकि वे इससे कुल्हड़ बना सकें. बाद में सरकार उन कुल्हड़ों को अच्छी कीमत पर खरीद लेती है.
कम लागत मोटा मुनाफा
इस बिजनेस को आप सिर्फ 5000 रुपए में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़े स्पेस की जरूरत पड़ेगी. स्पेस के लिए प्रॉम्पट लोकेशन होना जरूरी नहीं है. खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना के मुताबिक, इस साल सरकार ने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटने का लक्ष्य तय किया है.
कितनी होगी कमाई
चाय के कुल्हड़ की कीमत मिनिमम 50 रुपए सैकड़ा, लस्सी के कुल्हड़ की 150 रुपए सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की 150 रुपए सैकड़ा और प्याली 100 रुपए सैकड़ा चल रही है. डिमांड बढ़ने पर आपको और अच्छा रेट मिल सकता है.
कुल्हड़ चाय का बिजनेस
कुल्हड़ की सप्लाई के साथ आप कुल्हड़ चाय या फिर दूध का बिजनेस भी कर सकते हैं. यह बिजनेस भी 5 हजार रुपए से शुरू हो सकता है. कुल्हड़ चाय की शहरों में कीमत 15 से 20 रुपए है. कुल्हड़ चाय के बिजनेस में भी 1 दिन में 1000 रुपए के आसपास बचत होती है.
दूध का बिजनेस
वहीं, कुल्हड़ में 200 मिली लीटर दूध की कीमत 20 से 30 रुपए तक है. 1 लीटर दूध बेचने पर आपको कम से कम 30 रुपए का मुनाफा होगा. अगर 1 दिन में आप 500 लीटर दूध बेच लेते हैं तो एक दिन का मुनाफा 1500 रुपए के आसपास रहेगा. तो महीने में 45000 रुपए से 50 हजार रुपए तक कमाई हो सकती है.