Petrol Pump : किस तरह से पेट्रोल पंप पर बड़ी चालाकी से आम लोगों को ठगा जा रहा है. आज हम आपको कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप कभी भी इस ठगी का शिकार नहीं बन पाएगें। आपकी थोड़ी सतर्कता आपको पेट्रोल पंपों पर होने वाली इस धोखाधड़ी से बचा सकती है.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से सभी लोगों को त्रस्त हैं. पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद कई शहरों में पेट्रोल 105 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है.
ऐसे में महंगा पेट्रोल या डीजल खरीदने के बाद भी पेट्रोल पंप वाले आपके साथ ठगी कर लें तो इस दोहरी मार से बचने के लिए पेट्रोल पंप पर पूरी सावधानी के साथ पेट्रोल-डीजल भरवाना चाहिए. कई बार नोटिस किया होगा कि पेट्रोल पंप कर्मी आपके वाहन में पेट्रोल भरते समय नोजल की नोब को बार-बार दबाता रहता है जबकि कई बार नोजल को वाहन में लगाकर छोड़ देता है, जब वह नोजल को वाहन में लगाकर छोड़ देता है, तब हमे लगता है कि सही है लेकिन अगर वह नोजल को वाहन में लगाने के बाद भी उसे पकड़े रहे और उसकी नोब को बार-बार दबाता रहे, तो हमें लगता है कि वह ठगी कर रहा है. लेकिन आपका ऐसा सोचना गलत है वह सिर्फ पेट्रोल पंप मशीन से आ रहे पेट्रोल के प्रेशर को कंट्रोल कर रहा होता है. अगर पेट्रोल मशीन में पहले से ही कोई गड़बड़ नहीं कर रखी होगी, तो नोजल की नोब को बार-बार दबाने से पेट्रोल कम या ज्यादा नहीं भरा जाएगा, वह उतना ही भरा जाएगा, जिनता मशीन में पहले से दर्ज किया गया होगा.

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा ज्यादा पैसे लेकर कम पेट्रोल या डीजल ग्राहकों के वाहनों में डाला गया. इसके लिए पेट्रोल पंप कर्मी कई अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं और अपनी जेब भरते हैं.
मीटर पर नजर :
तेल भराते समय हमेशा मीटर पर नजर डालें और पहले देखें कि मीटर में जीरो दिखा रहा है या नहीं. तेल भरते समय पूरे वक्त मीटर पर नजर रखें और सावधान रहें.
स्टार्ट-स्टॉप ट्रिक:
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले ठगी के लिए स्टार्ट-स्टॉप ट्रिक का भी बखूबी इस्तेमाल करते हैं. मान लीजिए आप 1500 रुपये का पेट्रोल भरवा रहे हैं. इस दौरान पेट्रोल भरने वाला 500 रुपये का ईंधन भर कर रुक जाता है. फिर आप उसे याद दिलाते हैं कि 1000 रुपये का और पेट्रोल भरे. इस पर वह मशीन रीसेट करने का बहाना करता है, लेकिन आपका थोड़ा ध्यान हटा और वह रीसेट करने की बजाय 500 के ऊपर ही पेट्रोल भरना शुरू करता है.
5-लीटर क्वांटिटी टेस्ट :
आपको यह जांचने का अधिकार है कि आपको पेट्रोल या डीजल सही मात्रा दिया जा रहा है या नहीं. सभी पेट्रोल पंपों पर सरकार द्वारा प्रमाणित 5 लीटर का पैमाना होता है और अगर संदेह है तो वह 5-लीटर क्वांटिटी टेस्ट की मांग आप कर सकते है.
कैश मेमो :
आपको पेट्रोल या डीजल खरीद का कैश मेमो मांगने का अधिकार है. आप पेट्रोल पंप प्रबंधन से इसकी मांग कर सकते हैं.
फिल्टर पेपर :
आपको यह जांचने का अधिकार है कि आपको पेट्रोल या डीजल शुद्ध है या अशुद्ध इसके लिए आप पेट्रोल पंप से फिल्टर पेपर मांग सकते हैं. इस पर पेट्रोल की कुछ बूंदें डालें. अगर ईंधन शुद्ध हुआ, तो पेपर पर किसी तरह का दाग नहीं छूटेगा. लेकिन पेट्रोल अशुद्ध होगा, तो दाग छूट जाएगा