PF Account: देश में सभी सरकारी और निजी कर्मचारियों को पीएफ में योगदान करना अनिवार्य होता है, जिसके साथ उनके संस्थान भी योगदान करते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ, जिसके अंतर्गत नौकरीपेशा लोगों के पीएफ खाते खोले जाते हैं। इन खातों में कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा किया जाता है। साथ ही इतना ही पैसा कंपनी भी अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा करवाती है। वहीं, सरकार इस पैसे पर सालाना ब्याज भी देती है। EPFO खाते में जमा होने वाले पैसों को आप जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाल सकते हैं. हालांकि, EPFO की ऐसी तमाम सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको अपने खाते में कुछ जरूरी डिटेल्स हमेशा अपडेट रखनी होती है. कई यूजर्स बैंक अकाउंट की जानकारी अपडेट न होने के चलते PF अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाते हैं तो कई बार नया बैंक अकाउंट PF अकाउंट से लिंक नहीं कर पाते हैं। ईपीएफ यूजर्स को ऐसी स्थिति में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपके बैंक खाते का IFSC कोड भी उन्हीं जरूरी डिटेल्स में से एक है, जिसे पीएफ खाते में अपडेट रखना बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं आप अपने PF खाते में नया बैंक अकाउंट कैसे अपडेट करवा सकते हैं…
बैंक अकाउंट कैसे करें अपडेट
बैंक अकाउंट अपडेट करने के लिए आपको EPFO के Unified Member Portal पर जाना होगा।
फिर आपको UAN और Password दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
अब आपको top menu में ‘Manage’ विकल्प पर जाना होगा।
उसके बाद drop down menu में आप ‘KYC’ का चयन कर सकते हैं।
उसके बाद आपको बैंक का चयन करना होगा।
फिर आपको बैंक अकाउंट नंबर, नाम और IFSC कोड दर्ज करना होगा। इसे सबमिट कर दें।
जब यह जानकारी एंप्लॉयर द्वारा अप्रूव हो जाएगी तो उसके बाद अपडेट बैंक की जानकारी केवाईसी सेक्शन में मिलेगी।
जब यह प्रक्रिया हो जाएगी तो उसके बाद एंप्लॉयर को आपको डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे।
पीएफ बैलेंस कैसे करें चेक:
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php की वेबसाइट पर जाना है।
फिर आपको ‘सर्विसेज’ टैब में जाना है और वहां पर ‘For Employee’ ऑप्शन का चयन करना है।
फिर मेंबर्स को ‘Services’ टैब में जाकर ‘Member Passbook’ पर क्लिक करना है।
फिर आपको लॉगइन करने के लिए UAN और Password दर्ज करना है।
उसके बाद आपके सामने आपके PF अकाउंट की पासबुक आ जाएगी।