Sunday, February 23, 2025
Homeबिज़नेसTomato Price: 200 रुपये क‍िलो हुआ टमाटर, पुराना र‍िकॉर्ड तोड़ा

Tomato Price: 200 रुपये क‍िलो हुआ टमाटर, पुराना र‍िकॉर्ड तोड़ा

Tomato Price: आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। टमाटर के दाम इस वक्त पूरे भारत में आसमान पर हैं। देश के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में लगातार बारिश से सब्‍ज‍ियों की सप्‍लाई पर असर पड़ रहा है. यही कारण है क‍ि सब्जियों की कीमत में भारी तेजी देखी जा रही है. दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. कारोबारियों ने कहा कि जहां पैदावार होती है, वहां के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है. जमीन के नीचे उगाये जाने वाले प्याज और अदरक भी खराब मौसम की चपेट में आ गई हैं. महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमत कोलकाता में 149 रुपये प्रति किलो रही. इसके बाद मुंबई में 135 रुपये प्रति किलो, चेन्‍नई में 123 रुपये प्रति किलो और दिल्ली में 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बिका.

सवाई माधोपुर में 200 रुपये प्रति किलो ब‍िका

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. इससे फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत (All India Average Retail Price) 104.38 प्रति किलोग्राम थी. इसकी अधिकतम कीमत राजस्थान के सवाई माधोपुर में 200 रुपये प्रति किलोग्राम रही. वहीं न्यूनतम कीमत चूरू में 31 रुपये प्रति किलो थी.

क्‍या बार‍िश से टमाटर की आपूर्ति और बाधित हुई

आंकड़ों से पता चलता है कि महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमत कोलकाता में सबसे ज्‍यादा 149 रुपये प्रति किलो रही. इसके बाद मुंबई में 135 रुपये प्रति किलो, चेन्‍नई में 123 रुपये प्रति किलो और दिल्ली में 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बिका. टमाटर और अन्य सब्जियों की खुदरा कीमत उनकी क्‍वालि‍टी और कहां ब‍िक्री हो रही है उस पर निर्भर करती हैं. दिल्ली में आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा, ‘पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण दिल्ली में टमाटर की आपूर्ति और बाधित हुई है. ऐसे ही रहा तो कीमत में जल्दी कमी आने की संभावना नहीं है.’

टमाटर का थोक भाव 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा

आजादपुर में सोमवार को टमाटर का थोक भाव 100-160 रुपये प्रति किलो था. कौशिक ने कहा कि मौजूदा मांग हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक से पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर साल मानसून के मौसम में ज्यादातर सब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं क्योंकि जलभराव के कारण कुछ फसलें खराब हो जाती हैं. पश्‍च‍िम विहार के खुदरा सब्जी विक्रेता ज्योतिष झा ने कहा, ‘मैंने आजादपुर थोक बाजार में 160 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर खरीदा और इसकी खुदरा बिक्री 170 रुपये प्रति किलोग्राम पर की. कुछ विक्रेता दिल्ली में 200 रुपये प्रति किलो पर भी टमाटर बेच रहे हैं.’

भिंडी की कीमत भी 80 रुपये प्रति किलो

फ्रेंच बीन्स, फूलगोभी, पत्तागोभी और अदरक जैसी अन्य सब्जियों के अलावा प्याज और आलू की खुदरा कीमतों भी बढ़ गई हैं. अधिकांश सब्जियों के खुदरा दाम 60 रुपये प्रति किलो से ऊपर हैं. उदाहरण के लिए, भिंडी की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि करेला, लौकी और खीरे की खुदरा कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम है, फूलगोभी 180 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेची जाती है. पिछले एक पखवाड़े में अदरक के भाव 240 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 300 रुपये प्रति किलो हो गए हैं.

इन सब्जियों के बढ़ गए दाम

टमाटर की चाल परवल, बोड़ा, करेला, शिमला मिर्च व हरी मिर्च भी चलने लगे हैं। वाराणसी में ये सब्जियां 80 से 140 रुपये किलो बिक रही हैं। नतीजा, अब ज्यादातर लोग सब्जियां कम ही खरीद रहे। देसी परवल भी 120-140 रुपये किलो मिल रहा है। करेला व बोड़ा भी 80 से सौ रुपये के बीच है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group