आये दिनों भारतीय ऑटोसेक्टर में नई कारें लॉन्च हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने मार्केट में अपनी न्यू कॉम्पैक्ट-एसयूवी कार को launch करने जा रही। रिपोर्ट के मुताबिक Toyota ने न्यू कोरोला क्रॉस को लॉन्च करने के लिए पूरी और से तैयार है।
New Toyota Corolla Cross का लक्ज़री लुक
Toyota Corolla Cross की SUV कार के लक्ज़री look की बात करे तो आपको ये कार में एक बड़े बदलाव के साथ launch किया जायेगा। जिसमे ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, Swept-back full-LED headlamps with DRL, faux skid plate at the front of the car, large wheel arches, 18-inch diamond-cut alloy wheels और रियर हैंच जैसे लुक भी नजर आएंगे।
New Toyota Corolla Cross फीचर्स
Toyota Corolla Cross की SUV कार के तूफानी फीचर्स की बात करे तो ये कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7 Inch TFT Display, Panoramic View Monitor, Kick Sensor के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे अमेजिंग फीचर्स भी मिलगे।
New Toyota Corolla Cross इंजन
Toyota Corolla Cross की SUV कार के जबरदस्त इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 138 bhp की पावर और 177 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल जायेगा।जिसमे आपको 1.8-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा। जो एसयूवी में 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। ये इंजन 96.5 bhp की पावर और 163 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा।
New Toyota Corolla Cross कीमत
Toyota Corolla Cross की SUV कार के रेंज की बात करे तो ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 35 लाख बताई जा रही।