4 सबसे सस्ती कारें: अगर आप भी कम बजट में अच्छी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बस थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए. बहुत जल्द आपके सामने एक नहीं बल्की 4 सस्ती और जोरदार कारों का ऑप्शन होगा. बजट कार की आपकी तलाश अब खत्म होने को है. हम आपके सामने मारुति, स्कोडा, किआ और होंडा की 4 किफायती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
यहां आपको हम मारुति डिजायर, होंडा अमेज, स्कोडा काइलैक और किआ सिरोस सहित इन आगामी मॉडलों के बारे में अब तक जो जानकारी हमें मिली है, उसके बारे में विस्तार से बताएंगे।
मारुति सुजुकी डिजायर
नई मारुति सुजुकी डिजायर नवंबर में लॉन्च होगी। भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान के तौर पर जानी जाने वाली इस कार को स्विफ्ट से अलग दिखने के लिए एक नया डिजाइन दिया जाएगा। अपडेटेड डिजायर में नया इंटीरियर और पहली बार सिंगल-पैनल सनरूफ शामिल है। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन होगा जो 80 बीएचपी और 111.7 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
होंडा अमेज
अगली पीढ़ी की होंडा अमेज भी जल्द ही लॉन्च होने वाली है। हालांकि होंडा ने कोई विवरण नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद है कि अमेज में डिजायर की तरह सनरूफ दिया जाएगा। अतिरिक्त अपग्रेड में बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा शामिल हो सकता है। अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा रहेगा।
स्कोडा काइलैक
स्कोडा इंडिया जल्द ही अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी और एंट्री-लेवल बजट कार काइलैक को लॉन्च करेगी। आधिकारिक तौर पर 6 नवंबर को लॉन्च होने वाली काइलैक को कुशाक और स्लाविया की तरह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 114 bhp और 178 Nm का टॉर्क देगा।
किआ सिरोस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ सोनेट और सेल्टोस के बीच फिट होने वाली एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी विकसित कर रही है। आने वाली एसयूवी में पेट्रोल और ईवी दोनों विकल्प दिए जाने की उम्मीद है। जासूसी तस्वीरों के आधार पर, इस फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल में ट्विन डिजिटल स्क्रीन, सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और ADAS सुरक्षा सुविधाएँ जैसी उन्नत सुविधाएं होंगी।