Home बिज़नेस सब्जियों की कीमतों ने छुआ आसमान, 50 से 100% तक हुई महंगी…

सब्जियों की कीमतों ने छुआ आसमान, 50 से 100% तक हुई महंगी…

0

देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते सब्जियों की फसल खराब हो रही है, जिसका सीधा असर बाजार में उनकी कीमतों पर दिख रहा है। बीते 1 महीने में सब्जियों के दाम 50 से 100% तक बढ़ गए हैं। प्याज 20 से सीधे 40-50 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं, जबकि टमाटर 30 रुपए से सीधे 100 रुपए का पार पहुंच गए हैं। इसी तरह अन्य सब्जियों जैसे, भिंडी, पत्तागोभी, बैंगन, तोरई, और पालक भी काफी महंगी बिक रही है।हर साल इस मौसम में सब्जियां महंगी हो जाती हैं, क्या इसके लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की जा सकती? इस बारे में कृषि अर्थशास्त्री राकेश सिंह ने कहा कि, ”सब्जियों में खास तौर पर टमाटर, आलू और प्याज के लिए सरकार ने ऑपरेशन ग्रीन योजना शुरू की। उसका मकसद यही था कि दाम में उतार-चढ़ाव कम हो, लेकिन अभी उसका पूरा असर दिख नहीं रहा है। निश्चित रूप से हमारा जो ट्रांसपोर्टेशन है और बाकी जो स्टोरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर है उसको और सुदृढ़ करने की जरूरत है। अब हम क्लाइमेट चेंज इन्फ्लुएंस इनफ्लेशन भी कहने लगे हैं। सब्जियों के उत्पादन और दाम पर जलवायु परिवर्तन का भी बहुत असर पड़ रहा है।”

थोक मंडी में सब्जी की कीमतें

  • खीरा 12 रुपये
  • कद्दू 15 रुपये
  • टमाटर 40 रुपये
  • हरी मिर्च 50 रुपये
  • बंदगोभी 15 रुपये
    फूलगोभी 30 रुपये
  • हरी धनिया 40 से 50 रुपये
  • पालक 15 रुपये
  • लौकी 15 रुपये
  • टिंडा 25 रुपये
  • तोरई 12 रुपये
  • आलू 25 रुपये
  • प्याज 20 से 30 रुपये
    लहसुन 140 रुपये
  • बैंगन 15 रुपये
  • करेला 30 रुपये
    भिंडी 25 रुपये
    (नोट : कीमत प्रति किलोग्राम में )

फुटकर में सब्जियों की कीमतें

  • 15 दिन पहले अब
  • करेला 30 रुपये 50 रुपये
  • खीरा 20 रुपये 30 रुपये
  • तोरई 20 रुपये 30 रुपये
  • बैंगन 30 रुपये 40 रुपये
  • भिंडी 40 रुपये 60 रुपये
  • कटहल 25 रुपये 40 रुपये
  • अरबी 40 रुपये 50 रुपये
  • परबल 40 रुपये 60 रुपये
  • टमाटर 50 रुपये 80 रुपये
  • आलू 30 रुपये 40 रुपये
  • फूलगोभी 60 रुपये 80 से 100 रुपये
  • शिमला मिर्च 80 रुपये 100 रुपये
  • मिर्ची 50 रुपये 80 रुपये
  • धनिया 70 से 80 रुपये 100 रुपये
  • अदरक 100 रुपये 120 रुपये
  • प्याज 30 रुपये 40 रुपये
  • (नोट : कीमत प्रति किलोग्राम में )

Exit mobile version