Thursday, November 21, 2024
Homeधर्मLakshmi Puja: लक्ष्मी पूजन सही विधि से ही करें, नहीतो धन की...

Lakshmi Puja: लक्ष्मी पूजन सही विधि से ही करें, नहीतो धन की देवी को प्रसन्न करना होगा मुश्किल

Lakshmi Pujaहर व्यक्ति सुखी और संपन्न जीवन व्यतीत करना चाहता है. इसलिए हर किसी की यही ख्वाहिश होती है कि उसे उसकी मेहनत का पूरा फल मिले और जीवन में धन, संपत्ति और सुख-सुविधाओं की कोई कमी न हो. इसके लिए हर व्यक्ति विभिन्न तरह के जतन भी करता है.

मां लक्ष्मी को हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में धन की देवी कहा जाता है. मान्यता है कि जहां मां लक्ष्मी का वास होता है और जिस घर पर इनकी पूजा होती है वहां कभी धन-धान्य का अभाव नहीं रहता. पुराणों (Puran) में ऐसा कहा गया है कि, लक्ष्मी जी (Lakshmi ji) पूजा से घर पर कभी दरिद्रता नहीं आती. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि खूब पैसा कमाने, मेहनत करने और पूजा-पाठ (Puja Path) करने के बावजूद भी हाथ में धन (Money) नहीं टिकता है.

इसका एक कारण यह है कि आपके द्वारा की गई पूजा विधि (Puja Vidhi) से मां लक्ष्मी प्रसन्न नहीं हैं. इसलिए जान लीजिए मां लक्ष्मी की पूजा की सही विधि के बारे में. इस विधि से मां लक्ष्मी का पूजन कर आप उन्हें प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पा सकते हैं.

मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सामग्री (Devi Lakshmi Puja Samagri)

लक्ष्मीजी की विशेष पूजन के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी, जोकि इस प्रकार है- कलावा, रोली, सिंदूर, नारियल, अक्षत, लाल वस्त्र, फूल, सुपारी, लौंग, पान पत्ता, घी, कलश, आम का पल्लव, चौकी, समिधा, हवनकुंड, हवन सामग्री, कमल गट्टे, पंचामृत बनाने के लिए दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल, फल, बताशे, मिष्ठान, आसन, हल्दी, अगरबत्ती, कुमकुम, इत्र, दीपक, रूई, आरती की थाली, कुशा, रक्त चंदन, श्रीखंड चंदन और कमल या गुलाब के फूल.

कैसी फोटो या मूर्ति मे करें पूजा

मां लक्ष्मी की पूजा के लिए ऐसी मूर्ति या तस्वीर का चयन करें जिसमें मां कमल के पुष्प पर विराजमान हों और धन की वर्षा कर रही हों. जिस तस्वीर में मां खड़ी मुद्रा में हो, वह घर पर न रखें. मान्यता है कि खड़ी मुद्रा में मां का स्वभाव चंचल होता है. ऐसे में मां लक्ष्मी घर पर अधिक दिनों तक वास नहीं करती हैं.

मां लक्ष्मी की पूजा कैसे करें (Goddess Lakshmi worship method in Hindi)

मां लक्ष्मी की पूजा करने से पहले स्नानादि कर साफ कपड़े पहन लें. फिर पूजाघर की साफ-सफाई करें. अब आसन बिछाकर बैठ जाएं. मूर्ति के समक्ष कलश स्थापित करें और कलश में पांच पत्तों वाला आम पल्लव डालकर उसके ऊपर नारियल रखें. अब मां लक्ष्मी को पंचामृत और जल से स्नान कराने के बाद फिर वस्त्र धारण करवाएं. फिर हल्दी, कुमकुम, अक्षत, चंदन और लाल फूल चढ़ाएं. फल, बताशे और मिष्ठान भी चढ़ा दें. अगर आप हवन कर रहे हैं तो कुंड में हवन करें. इसके बाद मां लक्ष्मी की आरती करें. इस विधि से पूजा करने पर आपको अवश्य ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group