हरियाली तीज पर बरतें ये 7 सावधानियां, व्रत रहेगा सफल और मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद, जानें क्या करें और क्या नहीं

0
16

हरियाली तीज का नाम सुनते ही आंखों के सामने हरियाली, मेहंदी, झूले और सज-धज कर व्रत रखने वाली महिलाएं नजर आने लगती हैं, ये दिन हर शादीशुदा महिला के लिए बहुत खास होता है, क्योंकि इस दिन वो अपने पति की लंबी उम्र और सुख-शांति के लिए व्रत रखती है, लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी लापरवाहियां इस व्रत को खंडित कर देती हैं और इसका पूरा फल नहीं मिल पाता, अगर आप भी इस बार 27 जुलाई को तीज का व्रत रखने जा रही हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान ज़रूर रखें ताकि आपका व्रत सफल और फलदायक हो सके.

1. निर्जला व्रत का सही पालन करें
हरियाली तीज का व्रत बिना पानी पिए यानी निर्जला रखा जाता है. इस दिन कुछ महिलाएं गलती से फल, चाय या पानी पी लेती हैं, जिससे व्रत टूट सकता है. अगर आपकी तबीयत ठीक नहीं रहती या गर्भवती हैं, तो डॉक्टर की सलाह से ही फलाहार करें, लेकिन अगर शरीर स्वस्थ है तो पूरे दिन बिना पानी के व्रत रखना सही माना जाता है.
2. शांत मन और अच्छा व्यवहार रखें
इस दिन गुस्सा करना, लड़ाई-झगड़ा करना या किसी से बहस करना व्रत की पवित्रता को खराब कर सकता है. कोशिश करें कि मन शांत रखें और किसी से उलझने से बचें. मां पार्वती और भगवान शिव का ध्यान करें, भजन गाएं और सकारात्मक सोच बनाए रखें.

3. न करें दिन में सोने की गलती
कई महिलाएं व्रत के चलते दिन में थककर सो जाती हैं, लेकिन तीज के दिन सोना वर्जित माना गया है. ऐसा करने से व्रत का पुण्य घट जाता है. इस दिन ध्यान, पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन करना ज़्यादा फलदायक होता है.

4. कपड़ों और रंगों का रखें ध्यान
हरियाली तीज के दिन काले और सफेद रंग से परहेज करें. हरे रंग को तीज का प्रतीक माना जाता है, जो हरियाली और सौभाग्य दर्शाता है. इसके अलावा लाल, पीला, गुलाबी जैसे शुभ रंग पहनें, जिससे दिन की ऊर्जा बनी रहे.

5. सोलह श्रृंगार है जरूरी
हरियाली तीज का त्योहार सोलह श्रृंगार और सुहाग की निशानी है. इस दिन बिंदी, चूड़ी, सिंदूर, गहने और खासकर मेहंदी लगाना जरूरी माना जाता है. कुछ महिलाएं बिना श्रृंगार व्रत कर लेती हैं जो अधूरा माना जाता है.

6. व्रत के बाद करें दान
व्रत पूरा होने के बाद जल और अन्न का दान करना बहुत शुभ होता है. यह व्रत केवल पूजा तक सीमित नहीं होता, बल्कि दान-पुण्य से ही इसका फल पूर्ण होता है. जो महिलाएं व्रत के बाद दान नहीं करतीं, उनके पुण्य का असर अधूरा रह सकता है.
7. इन चीजों से करें परहेज
हरियाली तीज पर नुकीली चीजों जैसे सुई, कैंची आदि का इस्तेमाल न करें. मान्यता है कि इससे नेगेटिव एनर्जी का असर हो सकता है. साथ ही तुलसी के पत्ते तोड़ना भी मना है क्योंकि इस दिन देवी लक्ष्मी को परेशान करना ठीक नहीं माना जाता हैं.