Home धर्म Aaj Ka Panchang : आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा उपरांत द्वितीया तिथि,...

Aaj Ka Panchang : आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा उपरांत द्वितीया तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय

0

Aaj Ka Panchang  : हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज ज्येष्ठ मास का पहला दिन है. पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास तीसरा महीना है. आज 24 मई दिन शुक्रवार से ज्येष्ठ मास की शुरुआत हो चुकी है. आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि, अनुराधा नक्षत्र, शिव योग, बालव करण, पश्चिम का दिशाशूल और दिन शुक्रवार है. आज सुबह में सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जिसमें आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. ज्येष्ठ माह में भगवान विष्णु के वामन स्वरूप की पूजा करने का विधान है. इस माह में प्यासे लोगों को पानी पिलाना पुण्य का काम होता है. आइए जानते है आज के पंचांग में शुभ और अशुभ समय के बारे में-

24 मई 2024 दिन शुक्रवार

  • ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा शाम -06:53 उपरांत द्वितीया
  • श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
  • सूर्योदय-05:00
  • सूर्यास्त-06:32
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- अनुराधा उपरांत ज्येष्ठा ,योग – शिव ,करण-वा ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- वृष , चंद्रमा- वृश्चिक , मंगल-मीन , बुध- मेष , गुरु-वृष ,शुक्र-
  • वृष ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया शुक्रवार

  • प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
  • प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
  • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
  • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
  • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
  • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
  • दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
  • शामः 04:30 से 06:00 बजे तक चर

उपाय
भगवान गणपति की उपासना करें। साथ ही गोशाला में हरे चारे का दान करें।
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक
राहु काल: प्रातः10:30 से दोपहर 12:00 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
।।अथ राशि फलम्।

Exit mobile version