Vastu Tips: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की इच्छा रखता है। जब व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति रहती है तो व्यक्ति के मन में हमेशा ही सकारात्मकता का रहता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हुई हर चीज का कोई ना कोई प्रभाव घर के हर सदस्य पर पड़ता है. ये बहुत से कम लोग जानते हैं कि सोते वक्त भी आप जिस चीज को अपने सिरहाने रखकर सोते हैं. उसका आपके जीवन पर क्या असर पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र मानता है कि कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें अपने पास रख कर सोया जाए तो कभी पैसों की तंगी नहीं होगी. जीवन में हमेशा ही सुख और शांति रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय सिरहाने या तकिए के नीचे कुछ ऐसी चीजें रखने को कहा गया है, जिनसे व्यक्ति को मानसिक शांति और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है.आइये जानते हैं।
धार्मिक किताबें
रात्रि में अच्छी नींद और अच्छे विचार के लिए रात सोते समय अपने सिरहने पर पवित्र धार्मिक किताबें रखना चाहिए। इस उपाय से जीवन में खुशहाली आती है। वहीं रात में बुरे सपने कम आते हैं। सोते समय आप अपने सिरहने पर भगवतगीता रखें।
फूल
जीवन में सकारात्मकता और शांति के लिए सोते समय अपने बिस्तर के पास खुशबूदार फूलों को अपने पास रखना चाहिए। इससे मानसिक तनाव में कमी आती है।
हरी इलायची
यदि कई दिनों से आपको गहरी और अच्छी नींद नहीं आ रही है तो आप अपने सिरहाने में सौंफ के साथ हरी इलायची भी रख कर सो सकते हैं. ऐसा करने से गहरी नींद आने लगती है.
सौंफ
वास्तु शास्त्र मानता है कि यदि आप अपने तकिए के नीचे थोड़ी सी सौंफ रखकर सोएं तो आपकी कुंडली में मौजूद राहु दोष से आपको मुक्ति मिलेगी. साथ ही मानसिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा.
सिक्का
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपको किसी रोग ने घेर लिया है और काफी लंबे समय से आपकी तकलीफ चली आ रही है तो सोते समय सिरहाने की पूर्व दिशा की ओर एक सिक्का रख कर सोएं. माना जाता है ऐसा करने से आपको जल्द ही रोगों से मुक्ति मिलेगी.
लहसुन
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि लहसुन की कुछ कलियों को आप अपने तकिया के नीचे रख कर सोते हैं तो आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा, साथ ही आपको अच्छी नींद भी आने लगेगी.
चाकू
यदि आपके बच्चे भी रात में सोते समय अचानक चौक कर उठ जाते हैं. तो वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे में आपको अपने बच्चे के सिरहाने पर चाकू रखकर सोना चाहिए. ऐसा करने से बच्चों को डरावने सपने नहीं आते.
पानी का लोटा
यदि आप अपनी सेहत को लेकर कई दिनों से परेशान हैं तो वास्तु शास्त्र बताता है आपको सोते समय तांबे के पानी का लोटा अपने सिरहाने पर रखकर सोना चाहिए और सुबह उठने के बाद इस पानी को अपने घर में लगे पेड़ पौधों में डाल दें. ऐसा करने से आपको अपनी सेहत से जुड़ी समस्याओं में लाभ प्राप्त होगा.
किस दिशा में सिर रखकर सोने से क्या प्रभाव
स्मृति को बढ़ाती है पूर्व दिशा
देवताओं के राजा इंद्र पूर्व दिशा के स्वामी कहे गए हैं। सुबह उठते ही इस दिशा के दर्शन करने से देवेंद्र से अपनी सम्पन्नता के लिए आशीर्वाद लेने के समान पुण्यकार्य है।इस दिशा में सिर करके सोने से स्मृति,एकाग्रता एवं स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है और मनुष्य का आध्यात्मिकता के प्रति झुकाव बढ़ता है।वास्तु के अनुसार छात्रों को स्मृति में वृद्धि एवं एकाग्रता बढ़ाने के लिए पूर्व दिशा में सिर करके सोना लाभकारी हो सकता है।
पश्चिम दिशा है अनुकूल
जल के अधिपति देवता वरुण पश्चिम दिशा के स्वामी कहे गए हैं जो हमारी आत्मा,आध्यात्मिक भावना एवं विचारों को प्रभावित करते हैं। वास्तु के अनुसार पश्चिम दिशा में सिर करके सोना भी अनुकूल है क्योंकि यह दिशा नाम,प्रसिद्धि,प्रतिष्ठा और समृद्धि को बढ़ाती है।
श्रेष्ठ है दक्षिण दिशा
मृत्यु के देवता यम दक्षिण दिशा के स्वामी हैं, इस दिशा में सिर करके सोना सबसे अच्छा है। वास्तु में कहा गया है कि ‘स्वस्थ आयु चाहने वाले मनुष्य को सदैव अपना सिर दक्षिण में एवं पैर उत्तर दिशा की और करके सोना चाहिए’। इस दिशा की ओर सिर करके सोने से व्यक्ति को धन, ख़ुशी, समृद्धि एवं यश की प्राप्ति होती है। इसके अतिरिक्त व्यक्ति गहरी नींद में आराम से सोता है।
कभी नहीं सोए उत्तर दिशा में
धन के अधिपति देवता कुबेर उत्तर दिशा के स्वामी हैं। वास्तु के अनुसार इस दिशा में सिर करके सोने से नींद बाधित होती है जिस कारण सिरदर्द रह सकता है।जो लोग उत्तर की तरफ सिर एवं दक्षिण की तरफ पैर रखकर सोते हैं ऐसे लोग रातभर करवटें बदलते रहेंगे,सुबह उठकर भी आलस्य बना रहेगा।मानसिक बीमारियों की संभावना बढ़ जाएगी अतः वास्तु की मानें तो इस दिशा में सिर करके कभी न सोएं।