अरिजीत सिंह की आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. कोई एक बार अरिजीत को सुनना शुरू करता है तो बस वो उनके गाने सुनते ही जाते हैं. अरिजीत की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. इस वजह से जब भी उनका कॉन्सर्ट होता है तो तुरंत ही उसके टिकट्स बिक जाते हैं. हाल ही में अरिजीत का चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट हुआ है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई Awww कर रहा है.
अरिजीत सिंह बहुत ही डाउन टू अर्थ इंसान हैं. वो अपने होमटाउन में अक्सर स्कूटी चलाते हुए नजर आते हैं. उनकी ये ही सिंपलसिटी लोगों को पसंद आती है. अब लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत ने अपने पापा से बात की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. अरिजीत सिंह का रविवार को चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट हुआ था. जिसमें वो ओ सजनी रे गाने पर परफॉर्म कर रहे थे. गाना गाते हुए अचानक अरिजीत के पास एक वीडियो कॉल आया है. उन्होंने फोन उठाकर वेव किया. जिसे देखकर फैंस थोड़ा कंफ्यूज हो गए मगर फिर अरिजीत ने स्क्रीन घुमाकर दिखाया तो एक बुजुर्ग शख्स स्क्रीन पर नजर आए. जिसके बाद फैंस को समझ आ गया कि ये उनके पिता हैं. पिता से बात करते हुए अरिजीत ने गाना बंद कर दिया था. बात करने के बाद अरिजीत ने फैंस को बताया कि उनके पापा का कॉल था.
फैंस ने की तारीफ
अरिजीत के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- प्राउड बेटे के लिए बेस्ट फीलिंग. एक ने लिखा- दादा दिल जीत लिया. कई फैंस वीडियो पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.