बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। लोग लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म स्टार कास्ट भी मौजूद रही। इस दौरान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कृति सेनन ने भी इस इवेंट में शिरकत की। इवेंट में शामिल हुई एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने खास लुक से सभी का दिल जीत लिया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कृति का ट्रेडिशनल अवतार काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
अक्सर वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आने वाली कृति सेनन फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक यूनिक साड़ी में नजर आईं। फिल्म में साउथ स्टार प्रभास के अपोजिट नजर आ रही अभिनेत्री ने इस दौरान व्हाइट और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसने अपनी खास बनावट की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अपने लुक ट्रेडिशनल लुक में कृति न सिर्फ काफी रॉयल लग रही हैं, बल्कि बेहद ग्रेसफुल भी दिखाई दे रही थीं।
इन डिजाइनर ने बनाई साड़ी
अपनी फिल्म के खास इवेंट के लिए कृति ने एक बेहद खास साड़ी का चयन किया। फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की गई इस साड़ी में कृति बला की खूबसूरत लग रही थीं। ट्रेलर लॉन्च के लिए उनका यह लुक फिल्म में उनके किरदार को ध्यान में रख बनाया गया है। दरअसल, एक्ट्रेस में माता सीता का रोल निभा रही है। ऐसे में उनका यह लुक उन पर काफी जंच रहा था। इस साड़ी में कृति सेनन की तस्वीर साझा करते हुए अबू जानी और संदीप खोसला ने इस साडी़ की खासियत भी बताई।
एक्ट्रेस ने जो साड़ी पहनी थी, वह दो तरह की खास साड़ियों का कॉम्बिनेशन था। एक्ट्रेस की इस यूनिक डबल-ड्रेप साड़ी में ज़रदोज़ी बॉर्डर के साथ ऑफ-व्हाइट खादी और 24-कैरेट गोल्ड का खादी ब्लॉक प्रिंट वाली विंटेज केरल कॉटन की झलक देखने को मिली। साथ ही बॉर्डर पर लाल हाइलाइट्स इस साड़ी में चार चांद लगा रहे थे। साड़ी के साथ ही एक्ट्रेस का ब्लाउज भी बेहद खास था। मस्टर्ड कलर के इस फरिशा रेशम ब्लाउज को तांबे के फूलों और पन्नों से सजा हुआ था।
बिंदी से कंप्लीट किया लुक
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस न्यूड मेकअप और बालों का बन बनाया हुआ है। साथ ही जूड़े में सफेद गुलाब के फूल में वह बिल्कुल किसी परी की तरह लग रही थीं। वहीं, अपने इस लुक के साथ उन्होंने गोल्डन कंगन और इयरिंग्स कैरी हुए हैं। इसके अलावा माथे पर बिंदी उन्हें बिल्कुल शाही लुक दे रही है। कृति सेनन का अट्रैक्टिव लुक देखकर उनके फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ गई. ट्रेडिशनल लुक में कृति सेनन गजब ढा रही थी.