भारती सिंह का कुकिंग कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’की शुरुआत भले ही कुछ खास नहीं रही हो लेकिन धीरे-धीरे यह शो दर्शकों का दिल जीत रहा है। होली के मौके पर विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर और साजिद खान शो में पहुंचे जिन्होंने लाफ्टर की डोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब इस शो में एक और ग्रैंड एंट्री होने जा रही है, जिसे देख भारती सिंह भी इमोशनल हो गईं। दरअसल, ‘लाफ्टर शेफ्स’ के पहले सीजन में धमाल मचाने के बाद करण कुंद्रा दूसरे सीजन में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ गया है।
भारती सिंह हुईं इमोशनल
मेकर्स की तरफ से ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें करण कुंद्रा की ग्रैंड एंट्री दिखाई गई है। जैसे ही करण सेट पर एंट्री लेते हैं तो भारती सिंह इमोशनल हो जाती हैं। वह कहती हैं, ‘देखो वो आ गया..!’ जब अन्य सेलिब्रिटी पूछते हैं कि कौन आ गया? इस पर लाफ्टर क्वीन कहती हैं, ‘भोला वापस आ गया।’ इसके बाद करण कुंद्रा आते हैं जिन्हें देखकर कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे और सुदेश लहरी काफी खुश हो जाते हैं। वहीं कृष्णा अभिषेक करण को कसकर गले लगा लेते हैं।
बता दें कि करण कुंद्रा ‘लाफ्टर शेफ्स’ के पहले सीजन में नजर आए थे, जिसमें उनके जोड़ीदार अर्जुन बिजलानी थे। शो के दौरान उन्हें खाना बनाने से ज्यादा गाजर खाते हुए देखा जाता था। ऐसे में सेट पर आते ही सबसे पहले उन्होंने गाजर खाई। करण ने कहा कि उन्होंने इस शो को बहुत मिस किया था। ये सुनकर भारती सिंह के आंसू छलक पड़े। अब देखना दिलचस्प होगा कि करण कुंद्रा इस बार क्या कमाल दिखाते हैं?
किसकी जगह पर हुई एंट्री?
बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ के दूसरे सीजन में अब्दु रोजिक अपनी कुकिंग और कॉमेडी का टैलेंट दिखाते हुए नजर आ रहे थे लेकिन कुछ वक्त पहले ही उन्होंने इस शो से छुट्टी ली है। पहले खबर आई थी कि अब्दु ने इस शो को बीच में छोड़ दिया है। बाद में बताया कि उन्होंने रमजान की वजह से कुछ वक्त का ब्रेक लिया है। जल्द ही वह इस शो में वापसी करेंगे। उनकी जगह पर करण कुंद्रा ने शो में एंट्री की है।