Rare Laughing Disease: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जो रेयर डिसीज का सामना कर रहे हैं. वहीं, तेलगू फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी एक प्रकार के रेयर डिजीज का सामना कर रही हैं. अनुष्का शेट्टी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कहा, ” मुझे हंसने की बीमारी है. अगर मैं हंसना शुरू होती हूं तो 15-20 मिनट तक हंसती रहती हूं. शूटिंग के दौरान कई बार मैं हंसते -हंसते जमीन पर लोट-पोट हो गई थी.”
एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी जिस रेयर डिजीज का सामना कर रही हैं वह स्यूडोबुलबार अफेक्ट या PBA के नाम से जाना जाता है. इस बीमारी में बिना रुके हंसने या रोने लगते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक यह बीमारी इमोशनल स्टेट से मेल नहीं खाती लेकिन दिमाग की चोट या न्यूरोलॉजिकल स्थिति को डेवलप कर सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस बीमारी के दौरान जब व्यक्ति हंसना शुरू होता है उसे रोकना ज्यादा कठिन होता है.
कारण और लक्षण
आंकड़ों के मुताबिक, जो लोग PBA पार्किंसंस बीमारी का सामना कर रहे हैं उनमें से 3.6-42.5 % लोगों को PBA प्रभावित करता है. इस बीमारी के दौरान अचानक से हंसी आने लगती है और इसे रोकना मुश्किल हो जाता है. डॉक्टर को स्यूडोबुलबार प्रभाव का सही कारण नहीं जानते हैं लेकिन स्टडी के मुताबिक यह कई न्यूरोलॉजिकल कंडीशन का कारण बन सकती है जिनमें मल्टीपल स्क्लेरोसिस, अल्जाइमर डिजीज, ब्रेन ट्यूमर, मिर्गी जैसी बीमारी शामिल हैं.
क्या है इसका इलाज?
अगर आपको हंसने की बीमारी है तो हंसते समय गहरी और धीमी सांस लें इससे हंसी रोकने में मदद मिल सकती है. या फिर अपने दिमाग को दूसरी जगह भटकाने पर भी इससे बच सकते हैं. इसके अलावा आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं. वहीं , दवा खाने से पहले एक डॉक्टर से जरूर चेक करवाएं.