Home मनोरंजन Swapan Shastra : सपने में देखते हैं खुद की या किसी अपने...

Swapan Shastra : सपने में देखते हैं खुद की या किसी अपने मौत तो जानिए क्या है इसका मतलब? 

0

Swapan Shastra: सपनों की अपनी ही एक अलग दुनिया है. जब हम नींद में होते हैं तो कई तरह के सपने हम देखते हैं. सपनों में हम वो सब भी कर लेते हैं, जिनको असल जिंदगी में करना संभव भी नहीं है. कभी-कभी लोग ऐसे सपने देख लेते हैं, जिसके बाद वे परेशान हो जाते हैं. डरावने सपने व्यक्ति को उनका अर्थ खोजने पर मजबूर कर देते हैं. स्वप्न शास्त्र में सपनों का अर्थ बताया गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं को लेकर हमें सचेत करते हैं.

सपनों के माध्यम से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आगे कुछ अच्छा होगा या फिर खराब होने वाला है. कई बार हम खराब सपना देखकर डर जाते हैं. काफी बार हम खुद को या फिर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु को देख लेते हैं. यह सपना हमें परेशान कर देता है. ऐसे में हम इसका अर्थ जानना चाहते हैं कि इसका क्या मतलब होता है. आइए जानते हैं कि सपने में मृत्यु देखने का अर्थ क्या होता है. 

मुसीबत का है संकेत

अगर आप किसी मृत व्यक्ति को बार-बार आप अपने सपने में देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है. 

खुद को मरा हुआ देखना

अगर आप सपने में खुद को मरा हुआ देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आपकी उम्र बढ़ गई है. इस सपने का मतलब जीवन में मौजूद परेशानियों का अंत करने वाला होता है. इसके साथ ही जीवन में कोई बड़ी खुशखबरी भी आपको मिलने वाली होती है. 

मृत पिता को सपने में देखना

अगर आप अपने मृत पिता को सपने में देखते हैं तो यह भी शुभ स्वप्न है. इसका अर्थ है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं. 

बीमार व्यक्ति की मौत देखना

अगर सपने में आप बीमार व्यक्ति की मौत देखते हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार, यह सपना उस व्यक्ति की सेहत में सुधार होने का संकेत है. 

मृत व्यक्ति को देखना 

अगर आप किसी मृत व्यक्ति को सपने में देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप उस व्यक्ति के प्रति अभी भी लगाव महसूस कर रहे हैं. 

खुद को बीमार देखना

सपने में खुद को बीमार देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बेहद अशुभ होता है. इसका अर्थ है कि आपको आने वाले समय में कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. 

Exit mobile version