Home मनोरंजन यशपाल शर्मा: बॉलीवुड सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं, देश के कोने-कोने से...

यशपाल शर्मा: बॉलीवुड सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं, देश के कोने-कोने से निकल रहा हुनर

0

Entertainment news: मुंबई के फिल्म स्टूडियो में शूटिंग और उन्हें शूट करने वाले कलाकार भी वहीं के। धीरे-धीरे दूसरे शहरों से कलाकारों का आना शुरु हुआ साथ ही शूटिंग भी अन्य शहरों में पहुंची, लेकिन आज बॉलीवुड देश के कोने-कोने तक पहुंच गया है। क्योंकि हर क्षेत्र से हुनरमंद कलाकार निकलकर फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी में अपना नाम बना रहे हैैं। पंचायत और गुल्लक जैसी वेब सीरीज में क्षेत्रीय टैलेंट को ही महत्व दिया गया है।

यह कहना है लगान, गंगाजल एवं राउडी राठौर जैसी तमाम फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता यशपाल शर्मा का। वे स्टेट म्यूजिएम में जनपरिषद के 34वें वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए इंडस्ट्री में कुछ छोटा या बड़ा नहीं होता है, क्योंकि कई बार जो छोटा लग रहा है, वह बहुत बड़ा काम कर जाता है। ओटीटी के आने से छोटे-बड़े पर्दे का कोई फर्क नहीं रह गया है। क्योंकि अब हमारे समाज में सोशल मीडिया लोगों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिला है।

यदि आपके अंदर टैलेंट है तो आप सोशल मीडिया के जरिए प्रदर्शित कर सकते हैं। कई लोग इसपर अपने हुनर का प्रदर्शन कर आज स्टार बन चुके हैैं। भोपाल आए एक्टर यशपाल शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा

Exit mobile version