AC Installation: गर्मी का मौसम आते ही लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का खानपान पूरी तरह से बदल जाता है और जलती-चुभती गर्मी के कारण लोगों को कूलर या एसी चलाना पड़ता है। हालांकि, जैसा ही सीजन शुरू होता है तो एसी की सर्विसिंग करानी होती है। कई बार सर्विसिंग कराने के बाद भी एसी कूलिंग नहीं करता है। अगर आपका एयर कंडीशनिंग आपके रूम में सही ढंग से इंस्टॉल होता है, तो यह सही मात्रा में कूलिंग प्रदान करेगा और उसके स्थायित्व को भी बढ़ाने में मदद करेगा। यह वारंटी के तहत सर्विस और मेंटेनेंस कराने में भी आपकी मदद करता है। लिहाजा आपको अपने घर में एसी लगवाने के पहले बहुत सारे पहलुओं पर विचार करना होगा और उन पर ध्यान देना होगा। यही कारण है कि इसके लिए अच्छे प्रोफेशनल की सर्विस ली जाती है, क्योंकि सही तरीके से एसी इंस्टालेशन आपके एयर कंडीशनर की लंबी उम्र के लिए जिम्मेदार होती है। चलिए जानते हैं इंस्टॉल करते वक्त बरती जाने वाली सावधानी….
एसी की साफ़-सफाई पर दे ध्यान
एसी के रख-रखाव का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। जैसे- एसी की सफाई का ध्यान रखें। जब सीजन खत्म हो जाए, तो एसी को कवर से ढककर रखें।
एयर फिल्टर साफ करें
एसी की सर्विस समय पर होना बेहद जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करवाते हैं, तो इससे एसी पर दबाव पड़ता है जिससे फिल्टर समेत बाकी पार्ट्स तक खराब हो सकते हैं।
बिजली के कट पर दे ध्यान
आप जब भी एसी चलाएं, तो ये ध्यान रखें कि आपके वहां बिजली का कितना कट लगता है। अगर आपके वहां बिजली ज्यादा कटती है या बार-बार जाती है, तो जरूरी हो जाता है कि आप स्टेबलाइजर लगवा लें।
एसी का वेटिंलेशन
आप अगर अपने घर में विंडो एसी लगवा रहे हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एसी के पीछे वेटिंलेशन जरूर हो, जिससे एसी से निकलने वाली गर्म हवा बाहर जा सके।
थर्मोस्टेट सेटिंग्स को चेक करें
अगर आपका एयर कंडीशनिंग अचानक काम करना बंद कर देता है तो आपको उसके थर्मोस्टैट को चेक करना चाहिए। थर्मोस्टेट आपको कमरे का तापमान सेट करने में मदद करता है और जरूरत पड़ने पर एसी को ऑन और ऑफ करता है।
कंडेनसर कॉइल्स को साफ करें
कंडेनसर कॉइल आपके एयर कंडीशनर की बाहरी यूनिट पर लगा होता है। इसके बाहर होने से इसमें गंदगी बहुत ज्यादा जम जाती है। ऐसा होने से ये ठीक से गर्मी नहीं छोड़ पाएंगे और आपकी मशीन को ठंडा होने से रोकेंगे।
रेफ्रिजरेंट लाइन की गलत इंसुलेटिंग
किसी भी एयर कंडीशनर को चलाने के लिए उसमें रेफ्रिजरेंट नाम के एक लिक्विड-गैस का इस्तेमाल किया जाता है। रेफ्रिजरेंट कंडेनसर से एसी की इंटरनल यूनिट तक रेफ्रिजरेंट लाइन के रूप में जानी जाने वाली लाइन के माध्यम से चलता है। यह लाइन एलिमेंट के संपर्क में है और इसलिए इनका अछूता होना चाहिए।
रेफ्रिजरेंट की लीकेज
रेफ्रिजरेंट किसी भी एसी सिस्टम का लाइफब्लड होता है। इसलिए अगर रेफ्रिजरेंट एसी से बाहर गिर जाता है, तो एसी आवश्यकतानुसार कार्य करने में विफल हो जाएगा। दुर्भाग्य से एसी इंस्टालेशन अगर गड़बड़ हो गया तो इससे छोटे-छोटे लीकेज और पंक्चर हो सकते हैं, इसलिए एक बार जब आप अपना सिस्टम इंस्टॉल कर लेते हैं, तो आपको इन लीकेज की जांच करनी चाहिए।