Blanket Cleaning Tips: सर्दियों में हम सभी रजाई और कंबल का इस्तेमाल करते हैं. इनका लगातार इस्तेमाल करने से ये काफी गंदे हो जाते हैं. इन पर धूल-गंदगी बैठ जाती है, कई बार स्मेल भी आने लगती है. भारी-भरकम कंबल का प्रयोग ठंड में करना पड़ता है, क्योंकि ठंड दूर करने में ये काफी मददगार होते हैं. कंबल हल्के हैं तो वॉशिंग मशीन या फिर हाथों से धोकर साफ कर दिया जाता है, लेकिन भारी-भरकम कंबलों के साथ ऐसा करना मुमकिन नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से हेवी कंबल को बिना पानी का इस्तेमाल किए ही साफ किया जा सकता है.
कई बार कंबल को पानी से न धो पाने की वजह से लंबे वक्त तक उन्हें क्लीन नहीं किया जाता है जो कि सेहत के लिहाज से भी नुकसानदायक हो सकता है. आप भी अगर इस परेशानी से दो-चार होते रहे हैं तो हम आपको कंबल को बिना पानी का यूज किए साफ करने के 4 सिंपल तरीके बताएंगे. विंटर के बाद कंबल को क्लीन कर रखने में ये तरीके काफी मददगार हो सकते हैं.
कंबल साफ करने के 4 आसान करीके
पहला तरीका
हैवी कंबल को साफ करना हमेशा ही परेशानी भरा काम होता है. इसके लिए आप उसे पहले छत पर किसी मजबूत रस्सी या तार पर डालकर फैला दें. इसके बाद एक डंडा लें और उससे कंबल को झाड़ें. ऐसा करने से कंबल पर काफी वक्त से जम रही धूल निकल जाएगी. कंबल को 5-7 मिनट तक अच्छी तरह से हिट करने से कंबल काफी हद तक साफ हो जाएगा. कंबल को साफ करने से पहले उसका कवर निकालना न भूलें.
दूसरा तरीका
आप अगर सर्दियों के दौरान हैवी कंबल का प्रयोग करते हैं तो उसकी क्लीनिंग को लेकर अलर्ट रहना जरूरी है. इसके लिए कंबल को समय-समय पर धूप दिखाना जरूरी होता है. कंबल को 15-15 दिनों के अंतराल से 4 से 5 घंटे के लिए धूप जरूर दिखाएं. इससे न सिर्फ कंबल में पनपे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे बल्कि इससे कंबल में मौजूद नमी दूर होने से गंदी स्मैल भी चली जाएगी. इससे कंबल बिना धोए ही क्लीन हो जाएगा.
तीसरा तरीका
कई घरों में कंबल को बिना कवर के इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में कंबल के जल्दी खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं. अगर घर में छोटे-छोटे बच्चें हैं तो ये रिस्क और भी बढ़ जाता है. कई बार कंबल पर कोई ड्रिंक, चाय या फिर खाने की चीज भी गिर जाती है जो कंबल को खराब कर सकती है. ऐसे में जरूरी है कि हैवी कंबल पर हमेशा कवर चढ़ाकर रखें. इससे कंबल ज्यादा गंदा नहीं होगा और क्लीनिंग में आसानी होगी.
चौथा तरीका
हैवी कंबल को बिना धोए साफ करने का एक आसान तरीका है उसे गीले कपड़े से साफ करना. कंबल को पहले झटकाएं और फिर उसके बाद जहां भी दाग लगें हों वहां गीले कपड़े का प्रयोग कर उन्हें घिसकर साफ कर लें. ऐसा करने से भारी भरकम कंबल भी आसानी से साफ हो जाएगा.
कंबल साफ करने के लिए आप चारों में से कोई एक तरीका या फिर दो या तीन तरीके भी एक के बाद एक इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका कंबल साफ भी हो जाएगा और लगातार इस्तेमाल करने के चलते इसमें आई स्मैल भी दूर हो जाएगी.