Home लाइफस्टाइल Gadgets: भारत में लॉन्च हुई अनोखी रिंग वॉच, जानें क्या है इसमें...

Gadgets: भारत में लॉन्च हुई अनोखी रिंग वॉच, जानें क्या है इसमें खास

0

Gadgets: पॉपुलर डिजिटल वॉच ब्रांड Casio ने एक बार फिर से टेक्नोलॉजी और स्टाइल के मेल से मार्केट में हलचल मचा दी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी पहली रिंग साइज वॉच लॉन्च की है।

जो Casio के क्लासिक डिजाइन के साथ एक नया और मॉडर्न ट्विस्ट पेश करती है। यह रिंग वॉच फैशन और फंक्शन दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

Casio की रिंग वॉच

इस अनोखी वॉच की सबसे बड़ी खासियत है कि यह देखने में एक रिंग की तरह है, लेकिन इसमें एक छोटी सी एलसीडी स्क्रीन भी लगी है जो टाइम डिस्प्ले करती है। स्क्रीन का साइज एक इंच से भी कम है, लेकिन इसके बावजूद यह घंटे, मिनट, और सेकंड दिखा सकती है। सेवेन-सेगमेंट वाली एलसीडी स्क्रीन होने के कारण टाइम देखना काफी आसान हो जाता है। इसके अलावा, रिंग में तीन फिजिकल बटन दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अलग-अलग टाइम जोन का समय देख सकते हैं और स्टॉपवॉच फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिंग में लगा है लाइट सोर्स, अंधेरे में भी दिखेगा टाइम

रिंग वॉच के डिस्प्ले में एक छोटा सा लाइट सोर्स भी मौजूद है, जो इसे अंधेरे में भी काम करने लायक बनाता है। अगर आप रात में समय देखना चाहते हैं, तो यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। हालांकि, रिंग वॉच में स्पीकर नहीं है, इसलिए अलार्म बजने की स्थिति में स्क्रीन चमकने लगती है, जो एक यूनिक अलार्म नोटिफिकेशन है।

फिटनेस ट्रैकिंग नहीं, लेकिन टिकाऊ और वॉटरप्रूफ डिजाइन

हालांकि, Casio की यह रिंग वॉच फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स नहीं देती है, जैसे कि हार्ट रेट या स्लीप ट्रैकिंग, लेकिन इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसे पूरी तरह से वॉटरप्रूफ बनाया है, जिससे यह डेली यूज के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनती है। इसके साथ ही, वॉच में एक रिप्लेसेबल बैटरी लगी है, जो 2 साल तक आसानी से चल सकती है।

फुल मेटल डिजाइन और एडजस्टेबल साइज

Casio की यह रिंग वॉच फुल मेटल डिजाइन में आती है, जो इसे एक प्रीमियम लुक और फील देता है। इसका साइज 20 मिमी है, लेकिन पैकेज में 19 मिमी और 18 मिमी के लिए साइज एडजस्टमेंट स्पेसर भी दिए गए हैं। इसका मतलब है कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से रिंग की साइज को एडजस्ट कर सकते हैं।

Casio की 50वीं सालगिरह पर लॉन्च

इस नई रिंग वॉच का नाम CRW-001-1JR रखा गया है और इसे Casio की 50वीं सालगिरह के खास मौके पर लॉन्च किया गया है। यह खास वॉच दिसंबर में जापान में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 19,800 येन रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 10,810 रुपये के बराबर है।

Exit mobile version