आज के समय हम सभी लोगों के रसोई घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) है। ऐसे में घर में गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो सोचिए कितना बड़ा हादसा हो सकता है. इस भयानक स्थिति में पूरे घर में आग लगने के साथ ही जान-माल की हानि भी उठानी पड़ सकती है. बहरहाल ऐसी स्थिति से निपटने के लिए यूं तो कई तरीके हैं जिन्हें इस्तेमाल में लाकर बड़े हादसे से बचा जा सकता हैं लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं बेहद ही आसान उपाय जिसे आजमाकर रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग को फौरन बुझाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
बिल्कुल घबराएं नहीं
अगर आपके रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई है तो इस दौरान सबसे जरूरी चीज ये है कि आप जरा भी न घबराएं, क्योंकि घबराहट में काम बिगड़ सकता है. इसलिए खुद पर भरोसा रखें और किसी तरह सिलेंडर से निकल रही गैस पर काबू पाने के लिए रेग्यूलेटर को बंद करने की कोशिश करें.
बेडशीट से बुझाएं गैस सिलेंडर में लगी आग
अगर गैस का रिसाव एक दिशा में हो रहा है और एक ही दिशा में आग लगी है तो आप दूसरी तरफ से रेग्यूलेटर बंद कर सकते हैं लेकिन अगर आग चारों तरफ फैल गई है तो इस स्थिति में रेग्यूलेटर को बंद करना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस स्थिति से निपटना भी आसान हैं. इसके लिए घर में पड़ी कोई भी बेडशीट या चादर ले लें उसे पानी से गीला कर लें. इसके बाद इस गीली बेडशीट को अंदर की तरफ हाथ करके पकड़े क्योंकि अगर आपके हाथ बाहर होंगे तो वे झुलस सकते हैं. इसके बाद जिस सिलेंडर से आग निकल रही है उसके चारों तरफ गीली बेडशीट को लपेट दें. आग फौरन बुझ जाएगी.
आग बुझते ही फौरन बंद कर दें रेग्यूलेटर
आप इस आसान उपाय से सिलेंडर से निकल रही आग तो बुझा देंगे लेकिन ध्यान रहे कि रेग्यूलेटर अभी भी बंद नहीं हुआ है तो इस स्थिति में थोड़ा सा चादर सिलेंडर पर से हटाएं और बिना एक पल गंवाए रेग्यूलेटर बंद कर दें. इस आसान तरीके से सिलेंडर से निकल रही आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है और किसी भयानक हादसे को भी टाला जा सकता है
अगर गैस सिलेंडर के नोजल से आग बाहर आ रही है। ऐसे में उसे बुझाने के लिए सिलेंडर को टेढ़ा करके बाहर फेंक दें या उसको पानी में डुबो दें। इससे आग बुझ सकती है।
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लगने से उसको बुझाना काफी मुश्किल काम हो जाता है। ऐसी स्थिति में आपको सिलेंडर को किसी खुले स्थान पर ले जाना चाहिए।
इसके बाद उस पर गीला कपड़ा या भीगा हुआ टाट डाल दें। ऐसा करने से सिलेंडर की आग बुझ जाती है। इसके अलावा फायर एक्सटिनग्विसर से भी सिलेंडर में लगी आग को बुझाया जा सकता है।