Wi-Fi Tips: जब से इंटरनेट हमारी जिंदगी में आया है, तब से कई कामों को करने का तरीका बदल गया है। जिस काम को करने के लिए आपको पहले घंटों लगते थे, अब वो काम मिनटों में इंटरनेट की मदद से हो जाता है। दफ्तर के काम, स्कूल-कॉलेज के काम, सोशल मीडिया चलाना, मनोरंजन करना आदि सब इंटरनेट से ही जुड़ा हुआ है। वहीं, वाई-फाई लगवाने से तो इंटरनेट की स्पीड और तेज हो जाती है। लेकिन कई बार लोगों के साथ दिक्कत होती है कि वाई-फाई की स्पीड स्लो हो जाती है। अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे हैं, तो कुछ तरीके ऐसे हैं जो हो सकता है कि आपकी मदद कर पाएं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
इन तरीकों से बढ़ सकती है स्लो Wi-Fi की स्पीड
पासवर्ड का ध्यान रखकर
आप जब भी अपने राउटर का पासवर्ड सेट करें, तो कुछ भी जैसे- 123456 या welcome123 पासवर्ड रखने से बचें। हमेशा अंकों, शब्दों और स्पेशल कैरेक्टर को मिलाकर एक मजबूत पासवर्ड बनाएं। वरना कई बार लोग आपके इन पासवर्ड को हैक करके आपके वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आपकी स्पीड स्लो हो जाती है।
राउटर का ध्यान रखें
अगर आपके राउटर की स्पीड स्लो है और आपका इंटरनेट स्लो हो गया है, तो देखें कि कहीं आपके राउटर के आगे कोई सामान तो नहीं है। इससे होता ये है कि वाई-फाई के सिग्नल पूरी तरह नहीं आ पाते और फिर इंटरनेट की स्पीड स्लो होने लगती है। इसलिए ध्यान रखें राउटर के आगे कोई सामान न रखें।
एंटीने का मुख्य रोल
आपने देखा होगा कि राउटर पर कुछ एंटीने लगे होते हैं, जो सिग्नल भेजने का काम करते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि कभी भी इन एंटीना को मोड़कर या इधर-उधर घुमाकर न रखें। इन्हें सीधा रखें, ताकि इंटरनेट में रूकावट न आए।
राउटर की सही जगह तय करें
अगर आप अपने राउटर से वाई-फाई के जरिए इंटरनेट चलाते हैं, तो आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि राउटर की सही जगह क्या है। अगर आपका राउटर उस जगह से दूर है, जहां बैठकर आप वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर है कि स्पीड कम आएगी। इसलिए वो जगह सुनिश्चित करें।