JioBharat V3: रिलायंस जियो ने जियो भारत सीरीज के तहत दो नए 4G फीचर फोन लॉन्च किए हैं, जिनका नाम जियो V3 और V4 है। कंपनी ने आज नई दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस में इन शानदार फीचर फोन को पेश किया। जियो भारत V3 और V4 मॉडल की कीमत ₹1,099 रखी गई है। ये डिवाइस जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ-साथ जियोमार्ट और अमेज़न पर भी उपलब्ध होंगे।
बता दें कि, पिछले साल जियो भारत V2 मॉडल लॉन्च किया गया था, जिसने भारतीय फीचर फोन बाजार में खासा प्रभाव डाला था। कंपनी के मुताबिक, जियो भारत फीचर फोन के जरिए लाखों 2G यूजर्स 4G में बदल गए हैं। अब जियो भारत V3 और V4 फीचर फोन से भी बाजार में काफी हलचल मचने की उम्मीद है।
फोन में 23 भारतीय भाषाओं है उपलब्ध
जियो V3 और V4 4G फीचर फोन में दमदार 1000 mAh की बैटरी, आधुनिक डिजाइन, 128 GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है। जियो भारत फोन को सिर्फ 123 रुपये में मासिक रिचार्ज किया जा सकता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डेटा शामिल है।
फोन में मिलेंगे ये फ्री ऐप्स
V3 और V4 दोनों मॉडल प्री-लोडेड एप्लीकेशन की एक प्रभावशाली श्रृंखला से लैस होंगे, जिसमें JioTV, JioCinema, JioPay और JioChat शामिल हैं। ग्राहकों को 455 से अधिक लाइव टीवी चैनलों के साथ-साथ मूवी, वीडियो और खेल सामग्री तक पहुंच प्राप्त होगी, जो सभी एक बटन के क्लिक पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, JioPay सहज भुगतान विकल्प प्रदान करता है, जबकि JioChat असीमित वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग और कई प्रकार की ग्रुप चैट सुविधाएं प्रदान करता है।