YouTube Channel शुरू करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान ! फटाफट बढ़ जाएंगे आपके यूट्यूब सब्सक्राइबर्स..

0
318

YouTube Channel: यूट्यूब केवल युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय है। संगीत सुनने से लेकर नई रेसिपी सीखने तक, दूरदराज धाम के दर्शन घर बैठे करने से लेकर घर के काम काज संभालने तक को लेकर इस वेबसाइट पर कॉन्टेंट की भरमार है। सबसे खास बात यह है कि बीते सालों में गूगल ने इसे और भी यूजर-फ्रेंडली बनाने और इसकी पहुंच गांव-देहात तक बढ़ाने के लिए आम लोगों के लिए इस पर अपने वीडियोज डालने, कॉन्टेंट शेयर करने के काम को और भी आसान कर दिया है।

वॉच आवर : चैनल शुरू करने के सालभर के अंदर यानी 12 महीनो में आपके चैनल पर दर्शकों ने कम से कम 4000 घंटे बिताए हों, यह सुनिश्चित करें।

सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ाएं : चैनल की पहली एनवर्सी से पहले कम से कम 1000 सब्सक्राइबर जुटाने का काम कर लें।

वीडियो मॉनेटाइज करें : वीडियो से पैसे कमाने के लिए उसे मॉनेटाइज करना जरूरी है। इसके लिए वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो मैनेजर में जाएं और “Monetize with Ads” पर क्लिक करें।

की-वर्ड्स : यूट्यूब की-वर्ड्स वो शब्द होते हैं जिन्हें लोग यूट्यूब पर टाइप कर कॉन्टेंट ढूंढते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि जिस थीम का वीडियो आप बनाते हैं उसे देखने वाले को सबसे पहले आपका वीडियो ही दिखे, तो सोच-समझकर की-वर्ड्स डालें। अपने यूट्यूब चैनल सेटिंग के एडवांस्ड सेक्शन में जाकर ऐसे की-वर्ड्स लिखें जो आपके अकाउंट, थीम और उस पर शेयर किए जाने वाले वीडियोज के आधार पर की-वर्ड्स लिखें।

चैनल का नाम : आपके चैनल का नाम उसकी लोकप्रियता को काफी हद तक प्रभावित करता है। चैनल का नाम ऐसा रखें जिसे याद रखना आसान हो ताकि जब भी किसी को आपके वीडियोज देखने हो तो वह आसानी से आपके चैनल पर पहुंच जाए। आप अपने Google+ अकाउंट पर यूजरनेम अधिकतम तीन बार बदल सकते हैं। इसके 90 दिन बाद ही आप चौथी बार नाम में बदलाव कर पाएंगे।

वीडियो की अवधि : चैनल पर हाई-क्वॉलिटी और छोटी-छोटी अवधि के वीडियोज अपलोड करें। चैनल पर नियमित रूप से और पूरे अनुशासन के साथ वीडियोज डालते रहें। वर्ना आपकी व्यूयरशिप खराब हो सकती है।

दर्शकों से चैट करें : वीडियोज अपलोड करने के बाद कमेंट बॉक्स को नजरअंदाज न करें। जितना संभव हो दर्शकों के साथ कमेंट बॉक्स पर चैट करते रहें। ट्रोलिंग और नकारात्मक कमेंट पर टिप्पणी और बहसबाजी से बचें।

image 7

यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के तरीके

डिजिटल वर्ल्ड में 4G कनेक्टिविटी आने के बाद से ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में बूम देखने को मिला। इसके बाद यूट्यूब पर कई क्रिएटर्स और आर्टिस्ट ने अपनी पहचान पूरे देश में बनाई। अब यूट्यूब को कई क्रिएटर्स फुल टाइम एंप्लॉयमेंट की तरह यूज कर रहे हैं। यूट्यूब ने दुनियाभर के लोगों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराया है और उन्हें पॉपुलर भी किया है। इतना ही नहीं यूट्यूब से क्रिएटर्स को अच्छी आय भी हो रही है।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारतीय यूट्यूब क्रिएटर्स ने भारत की GDP में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान भी दिया है। ऐसे में यदि आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने के बारे में सोच रहे हैं या पहले से आपका चैनल है, तो यह रिपोर्ट आपके बड़े काम की हो सकती है। इस रिपोर्ट में हम आपको यूट्यूब चैनल पर इंगेजमेंट बढ़ाने के तरीके और टूल्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप जल्दी ही ज्यादा यूजर्स तक अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं।

image 8

सही कंटेंट का चुनाव

अगर आप चाहते हैं कि आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स और इंगेजमेंट बढ़े, तो आपको इसके लिए हमेशा सही कंटेंट का चुनाव करना चाहिए। आप वीडियो के लिए ऐसा विषय चुनें, जो ट्रेंड में हो, जिसे लोग सुनना और देखना पसंद करें। टॉपिक यदि लोगों की समस्या से जुड़ा हो या लोगों का मनोरंजन कर सके, तो यूजर्स ऐसे कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

व्यूअर्स से जुड़ने की कोशिश करें

आप कंटेंट चुनाव और फीडबैक के लिए यूजर्स से बात भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे सही जरिया होता है कमेंट बॉक्स। आप अपने वीडियो पर अपने व्यूअर्स की राय और फीडबैक जरूर लेते रहें। इससे आपको आगामी वीडियो बनाने और कंटेंट का चुनाव करने में मदद मिलेगी, साथ ही आप व्यूअर्स की पसंद के हिसाब से अपने कंटेंट में बदलाव भी कर सकते हैं। आप व्यूअर्स की कमेंट का जवाब भी जरूर दें, इससे व्यूअर्स और आपके बीच का मजबूत जुड़ाव

यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तेमाल करें

आजकल शॉर्ट वीडियो का खासा पसंद किया जा रहा है। आप यूट्यूब शॉर्ट्स से भी शुरुआत कर सकते हैं। शॉर्ट्स वीडियो को देखने वालों की संख्या करोड़ों में है और इसे बनाने में भी कम समय लगता है। आप यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से नए ब्यूअर्स तक पहुंच बना सकते हैं। यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए यूट्यूब पर कई क्रिएटर्स टूल्स भी उपलब्ध हैं, इसकी मदद से आप आसानी से वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं।

यूट्यूब लाइव

आपको ये भी कोशिश करनी है कि समय-समय पर लोगों के साथ लाइव जुड़ें, उनसे बातें करें, उनके कमेंट लें और उनका जवाब दें। ऐसा करने से लोग आपसे सीधे तौर पर जुड़ पाएंगे, और ये ट्रिक आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने में भी मदद करेगी।

अन्य यूट्यूबर से पार्टनरशिप करें

अन्य यूट्यूबर से पार्टनरशिप करने से दोनों यूट्यूबर को फायदा होता है। इससे दोनों क्रिएटर्स के सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ते हैं। आपको एक अच्छे टॉपिक का चुनाव करना है और उसे अन्य यूट्यूबर की साझेदारी में यूनिक तरीके से लोगों तक पहुंचाना है, ताकि व्यूअर्स को आपका वीडियो एंगेजिंग लगे और वे आपसे जुड़ सकें।

क्वालिटी और इफेक्ट्स का इस्तेमाल

वीडियो की क्वालिटी और उसकी एडिटिंग बेहद मायने रखती है। जब आप एक अच्छे विषय को यूट्यूब वीडियो के लिए चुन चुके हैं, तो अब आपको अपने वीडियो की क्वालिटी और इफेक्ट्स पर भी ध्यान देना है। वीडियो को एक अच्छे कैमरा क्वालिटी वाले मोबाइल या कैमरे से शूट करें, ताकि आपको वीडियो क्वालिटी अच्छी मिल सके। वहीं, वीडियो में एडिटिंग के समय अच्छे इफेक्ट्स का इस्तेमाल जरूर करें।