Life Hacks 2024: सफेद कपड़े पहनना कई लोगों को पसंद है. सफेद कलर लुक को स्टाइलिश करता है और सभी स्किन टोन के लिए परफेक्ट भी है. ज्यादातर लोग शुभ मौके पर सफेद रंग का कपड़ा पहनना पसंद करते हैं. सफेद रंग का कपड़ा भले ही लोगों को पहनना पसंद हो लेकिन इसे साफ रखना और दाग से बचाना मुश्किल होता है. किसी भी चीज के दाग सफेद कपड़े पर जल्दी लगते हैं. इन दाग को हटाना भी मेहनत के कामों में से एक है.
सफेद दाग कपड़े पहनकर खाने-पीने के दाग लगने से वह बर्बाद कर सकते हैं. कई लोग सफेद कपड़ों पर दाग लगने की वजह से परेशान रहते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको सफेद कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने के लिए कुछ शानदार हैक्स बताने वाले हैं. इन हैक्स को अपनाकर आप चुटकियों में दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं.
सफेद सिरका
सफेद सिरका की मदद से कपड़ों के जिद्दी दाग आसानी से निकाल सकते हैं. सफेद सिरका से चुटकियों में दाग-धब्बे हट सकते हैं. यह काफी सस्ता होता है और ब्लीच व फैब्रिक सॉफ्टनर की मुताबिक ज्यादा सुरक्षित होता है. जिद्दी दाग हटाने के लिए सबसे पहले कप में सफेद सिरका लेकर उसमें पानी मिलाएं. इसके बाद इसे दाग वाली जगह पर लगाकर रगड़ें. इससे कपड़े के जिद्दी दाग साफ हो जाएंगे.
बेकिंग सोडा
आप चाहें तो जिद्दी दाग हटाने के लिए सफेद कपड़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच में बेकिंग सोडा लेकर उसमें पानी मिलाएं. अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. इसके बाद ब्रश से अच्छी तरह से रगड़ें. यह हैक फॉलो करने से जिद्दी दाग तुरंत हट जाएंगे.
नींबू का रस
सफेद कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने के लिए नींबू का रस डालें और कुछ समय के लिए अच्छी तरह से रगड़ें. ऐसा करने से चुटकियों में कपड़ों पर लगे दाग गायब हो जाएंगे. नींबू के रस में एसिटिक एसिड पायाजाता है जो नेचुरल ब्लीच की तरह काम कर सकता है.