मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में प्रसिद्ध भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) श्रीमद् भागवत कथा कह रहे हैं. इस कथा के दौरान कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने श्रद्धालुओं को विवादित सीख भी दे डाली है.उन्होंने श्रद्धालुओं का आव्हान करते हुए कहा कि हिन्दू चार-पांच बच्चे पैदा करें,मेरी खुद की भी चार संतानें हैं.इस दौरान उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि स्कूलों-कॉलेजों में फिल्मी गानों पर नाचने-गाने पर पाबंदी भी लगाई जाए.
कथावाचक के विवादित बयान
भोपाल के दशहरा मैदान में देवकीनंदन ठाकुर की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. इसमें प्रतिदिन वे अलग-अलग विषयों पर कथा के साथ व्याख्यान भी दे रहे हैं. ऐसे ही उन्होंने कथा के बीच में कई ऐसी बातें की हैं जो विवादित और चर्चित हो रही हैं.उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि “मेरा कहना है कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून न आ जाए, तब तक हर सनातनी को ज्यादा से ज्यादा संतानें पैदा करनी चाहिए. इसके लिए समय पर शादी करें और पांच-छह बच्चे पैदा करें,मेरी खुद की भी चार संतानें हैं.
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जब वे 40-40 पैदा कर सकते हैं तो हम चार-पांच बच्चे पैदा क्यों नहीं कर सकते.इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से यहां तक कह डाला कि जब कुछ लोग 30 करोड़ होकर 100 करोड़ को ललकार रहे हैं तो 60 करोड़ होने पर क्या करेंगे.इस तरह के विवादित बयान के चलते देवकीनंदन ठाकुर लगातार चर्चा में रहे हैं.
स्कूल-कॉलेजों में फिल्मी गानों पर पाबंदी की मांग
इसके साथ ही देवकीनंदन ठाकुर ने भारत सरकार से एक अपील की थी कि स्कूल-कॉलेजों में बालीवुड के गानों पर नाचने के कार्यक्रम पर पाबंदी लगाई जाए.उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल-कॉलेज में हमारी बेटियां बालीवुड के गानों पर नहीं नाचेंगी,वो विद्या का मंदिर है,जिसे ये अपने गंदे विचारों से अशुद्ध कर रहे हैं.
इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध के लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी. उन्होंने यह बात भोपाल में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन कार्यक्रम में कही.
क्या कहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,”महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की जरूरत की बात की. युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी.’उन्होंने कहा कि साथ ही प्रदेश में नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं.यह इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.