Sunday, June 4, 2023
Homeमध्यप्रदेशआधा दर्जन दो पहिया वाहन जप्त

आधा दर्जन दो पहिया वाहन जप्त

भोपाल। थाना क्षेत्र में होने वाली वाहन चोरियों को दृष्टिगत् ऱखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार  दिनांक 15/12/2022 थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में ईमामी गेट के पास वाहन चैकिंग हेतु बल रवाना किया था दौराने वाहन चैकिगं होण्डा एक्टिवा क्रमांक MP04-ST-0199 को रोककर व्ही.डी.पी. पोर्टल के माध्यम से चैक किया जो उक्त पोर्टल मे चोरी का अलर्ट होना पाया गया वाहन चालक एवं उसके साथ बैठे बालक से वाहन के संबंध मे पूछताछ की गई जो संतोष जनक उत्तर न देते हुये भागने का प्रयास करने लगे जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा गया पूछताछ एवं तस्दीक पर वाहन चालक अरमान के थाना ऐशबाग जहांगीराबाद में करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये होण्डा एक्टिवा क्रमांक MP04-ST-0199  चोरी का होना पाये जाने पर थाना कोतवाली पुलिस की हिकमत अमली से की गई पूछताछ पर दोनों आरोपियो द्वारा सुल्तानिया के सामने केवड़े का बाग तलैया से दो वाहन लालघाटी  व्ही.आई.पी. रोड़ खानूगांव शादी हॉल के पीछे पार्किंग स्थल से दो वाहन और हमीदिया अस्पताल पार्किंग से एक वाहन को जप्त कराया गया है अभी तक की पूछताछ मे आरोपीगणों द्वारा 06 दो वाहन कीमती करीब 4.20 लाख रूपये का मशरूखा चोरी करना बताया है।   
तरीका वारदातः-
सुनसान ईलाकों में मकान के सामने खडे वाहनों की रैकी कर सुबह के समय ही बारदात को अंजाम देते है पहले दो पहिया वाहन को नाबालिग से उठवाकर छोटे छोटे बच्चो से वाहनों में धक्का लगवाकर वाहन को चोरी किये गये स्थान से वाहर लाते है उसके वाद आरोपी वाहन को ले जाकर उसे सुनसान ईलाकों में खडी करते थे करीब 10-15 दिन निकल जाने के बाद मौका देखकर वाहन और वाहन के पुर्जो को बैंच दिया करते थे पूछताछ में आरोपियों द्वारा 06 दो पहिया वाहन(स्कूटी) चोरी करना बताया है।
जप्त शुदा सामाग्रीः-
06 दो पहिया वाहन(स्कूटी) कीमती करीब 4.20 लाख रूपये।
गिरफ्तार आरोपियों का नामः-
01.    अरमान पिता रईस उर्फ भूरा आयु 30 साल निवासी फातमा बी की मस्जिद के पास अन्नू वाजी का मकान वागफरहत आफजा ऐशवाग भोपाल। वर्तमान पता हरी मजार के पास हाउसिंग वोर्ड कालोनी निशातपुरा भोपाल।
02.    एक नाबालिग आरोपी।
सराहनीय कार्यः-
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली एलडी मिश्रा का.उनि इंदल सिंह चौहान सउनि गणेश लाल रावसे परि.उनि शत्रुघ्न पटले प्रआर शिवप्रसाद पाण्डेयप्रआर रामअवतार प्रआर राजेश भारती आर अरविन्द बुलकिया आर राकेश सरयाम आर आजाद सिंह आर जितेंद्र गुर्जर आर राकेश सिंह आर राहुल वर्मनआर रवि शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group