Home देश यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम का इंटरव्यू शेड्यूल जारी

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम का इंटरव्यू शेड्यूल जारी

0

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम (UPSC ESE 2022) का इंटरव्यू शेड्यूल जारी हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने इस इंटरव्यू का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड किया है। जिन उम्मीदवारों ने 3 अगस्त, 2022 को आयोजित रिटन एग्जाम में सफलता हासिल की है, वे ही पर्सनालिटी टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

एग्जाम शेड्यूल

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2022 की रिटन एग्जाम में योग्य उम्मीदवारों का पर्सनालिटी टेस्ट या इंटरव्यू अक्टूबर, 2022 और नवंबर में आयोजित किया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्यू 7, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 20 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा, 21, 31, नवंबर 1, 2, 3, 4, 9, 10, 28, 29, 30, और दिसंबर में 1, 2, 5, 6, 7, 8, 9, 12, 13, 14 और 15, 2022 को आयोजित होगा। इंटरव्यू के लिए ई कॉल लेटर जल्द ही आयोग की ऑफिशियल वेसबाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इंटरव्यू शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड

  1. ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करें।
  2. इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 के लिए इंटरव्यू अनुसूची लिंक पर क्लिक करें।
  3. शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  4. इसे डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक कॉपी अपने पास रख लें।

Exit mobile version