Crime: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार के गांव रौतापुर कला निवासी रामसेवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने रामसेवक की बहू शशि मिश्रा, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, रामसेवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शशि मिश्रा का अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंध था और उसने रामसेवक को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची थी।शशि मिश्रा ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त की मदद से रामसेवक को लोहे के पाइप से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाला लोहे का पाइप भी बरामद कर लिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- सुहागरात के 4 दिन बाद प्रेमी से मिलने पहुंची दुल्हन, गोली से उड़ाया और फिर….
बेटी के नाम जमीन करने का था शक
पुलिस ने बताया कि बहू शशि को शक था कि ससुर रामसेवक ने अपनी पूरी खेती की जमीन बेटी अनुपमा के नाम कर देगा. ऐसे में वो हर रोज रामसेवक से लड़ती थी. ऐसे में एक दिन शशि ने जमीन अपने नाम करने के लिए रामसेवक की हत्या की योजना बनाई. इसके लिए उसने अपने आशिक सुबोध मिला को फोन करके पूरी प्लानिंग बताई. एक दिन रामसेवक खुटार में जागरण देखने के लिए गया हुआ था. मौका पाकर शशि ने सुबोध को अपने घर पर बुला लिया. सुबोध अपने साथी शत्रुघ्न को लेकर 14-15 नवंबर की रात रामसेवक के घर पहुंचा और छुप गया.
ये भी पढ़ें- घोर कलियुग जवान बेटे का दिल माँ पर आया, माँ पहुंची थाने
कैसे की रामसेवक की हत्या?
जानकारी के मुताबिक रामसेवक जब घर आया और कमरे में सोने गया तो बहू और उसके प्रेमी सुबोध ने मिलकर उसके हाथ-पैर पकड़कर मुंह दबा दिया. वहीं शत्रुघ्न ने पाइप से रामसेवक के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. किसी को उनपर शक न हो इसके लिए दोनों ने पाइप का टुकड़ा गन्ने के खेत के बीच छुपाकर रख दिया.