Home देश पायलटों ने खाई गुजिया, उड़ान भरने से रोका 

पायलटों ने खाई गुजिया, उड़ान भरने से रोका 

0

नई दिल्ली । स्पाइसजेट एयरलाइन के दो पायलटों को होली पर उड़ान भरने के दौरान कॉकपिट में कथित तौर पर गुजिया खाने और पेय पदार्थ पीने के बाद उड़ान भरने से रोक दिया गया। यह चूक कथित तौर पर 8 मार्च को दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के दौरान हुई, इस दिन पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में इन पायलटों में से एक को होली पर बनाई जाने वाले खास स्‍वीट डिश-गुजिया,और पेय पकड़े हुए दिखाया गया है जबकि दूसरी गुजिया कप के पास प्याले के पास रखी हुई है। 
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने रिपोर्टों के हवाले से कहा था कि इन दोनों पायलटों को इस बात की जांच के लिए रोस्टर से हटा दिया गया कि क्या उन्होंने फ्लाइट को खतरे में डाला? प्रवक्ता ने कहा, दोनों पायलटों को जांच होने तक रोस्टर से हटा दिया गया है। स्पाइसजेट के कॉकपिट के अंदर भोजन के लिए सख्त नीति है, जिसका सभी फ्लाइट क्रू पालन करते हैं। जांच पूरी होने पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version