Home देश PM US Visit: USA से PM मोदी ने दुनिया को बता दी...

PM US Visit: USA से PM मोदी ने दुनिया को बता दी भारत की ताकत, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

0
PM US VISIT
PM US VISIT

PM US Visit: USA से PM मोदी ने दुनिया को बता दी भारत की ताकत, आइये जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर है। रविवार की रात न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने नए भारत की बात की। उन्होंने अमेरिकी धरती से पूरी दुनिया को भारत की ताकत क्या है ये बताने की कोशिश की। भारतीयों को संबोंधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब तो अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है. ये सब आपने किया है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में अनेकों भाषाएं बोली जाती हैं लेकिन सभी का भाव एक है। और वो भाव भारतीययता का है। उन्होंने कहा कि आज भारत का 5G बाजार अमेरिका से भी बड़ा है। अमेरिका-इंडिया दुनिया का नया AI पावर हैं।

PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

  1. पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक दशक में दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. अब हम जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनने की ओर अग्रसर हैं. हमारा देश तरक्की की राह पर चल पड़ा है. भारत युवा से भरा हुआ है. भारत सपनों से भरा हुआ है.
  2. पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. दुनिया का हर दूसरा मोबाइल ब्रांड मेड इन भारत है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है. एक समय था जब मोबाइल आयात करते थे लेकिन आज हम निर्यात करते हैं. भारत अब पीछे नहीं चलता बल्कि नेतृत्व करता है. भारत अब रुकने या थमने वाला नहीं है. बस आगे बढ़ने वाला है.
  3. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं. ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि हमने सोच बदली. हमने गरीबों को ताकतवर बनाने पर ध्यान दिया. भारत के लोगों में आत्मविश्वास और संकल्प है मंजिल तक पहुंचने का इरादा है.
  4. पीएम मोदी ने कहा आज जब भारत वैश्विक मंच पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है.कुछ समय पहले जब मैंने कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है. तब सभी ने सुना था. अब भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता बल्कि भारत अवसरों का निर्माण करता है.
  5. पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब विश्व भर के लोग नालंदा विश्वविद्यालय में पढ़ने आया करते थे. आप सब इस नाम से परिचित होंगे. कुछ समय पहले ही ये नए अवतार में हम सबके सामने आई है. हम इस विश्वविद्यालय को नहीं बल्कि इसकी आत्मा को पुनर्जिवित कर रहे हैं. आज दिन भारत में 2 नए कॉलेज, हर सप्ताह 1 विश्वविद्यालय बन रही है. पूरी दुनिया अब हमारे मेड इन भारत का जलवा देखेगी.
  6. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है- जो त्याग करते हैं, वे ही भोग पाते हैं. हम दूसरों का भला करके, त्याग करके सुख पाते हैं. हम किसी भी देश में रहें, ये भावना नहीं बदलती है. हम जिस समाज में रहते हैं, वहां ज्यादा से ज्यादा योगदान करते हैं. यहां अमेरिका में आपने डॉक्टर, शोधकर्ताओं, टेक पेशेवर, वैज्ञानिक या दूसरे पेशेवर के रूप में जो परचम लहराया है, वो इसी का प्रतीक है.
  7. पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही भारत में बनी चिप अमेरिका में देखेने को मिलेगी. वो दिन दूर नहीं जब अमेरिका में आपको मेड इन इंडिया चिप देखने को मिलेगी. ये छोटी सी चिप भारत की विकसित भारत की उड़ान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. ये मोदी की गारंटी है.
  8. पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब मैंने अपने लिए एक अलग रास्ता चुना था, लेकिन नियति ने मुझे राजनीति में ला खड़ा किया. मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद नहीं की थी, फिर भी मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा. बाद में, लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री के पद पर बिठाया.
  9. पीएम मोदी ने कहा कि रकार जो करोड़ों घर बनवाएं हैं, उनकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम हुई है. जो करोड़ों बैंक खाते खुले, उसमें आधे से ज्यादा खाते महिलाओं के खाते खुले. दस साल में भारत की 10 करोड़ महिलाएं MSME योजना से जुड़ी हैं. हम भारत में कृषि को तकनीकी से जोड़ने में अनेक प्रयास कर रहे हैं. उसमें आज खेती-किसानी में भरपूर में ड्रोन का उपयोग आज भारत में नजर आता है.
  10. पीएम मोदी ने कहा, “मैं भारत का ऐसा प्रधानमंत्री हूं जिसका जन्म आजादी के बाद हुआ. इससे पहले आजादी के लिए लोगों ने अपना जीवन खपा दिया. देश की आजादी के लिए सब छोड़कर अग्रेजों से लड़ने के लिए चल दिए. किसी को फांसी का फंदा मिला तो कोई गोलियों से भून दिया गया. हम देश के लिए मर नहीं पाए लेकिन हम देश के लिए जी जरूर सकते हैं. मैं स्वराज के लिए जीवन नहीं दे पाया लेकिन स्वराज और समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा.”

Home

Exit mobile version