राजस्थान । राजस्थान सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते है सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को विज्ञापन देने का ऐलान किया है।सोशल मीडिया के बढ़ती पहुंच को देखते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा निर्णय किया है। ये सोशल मीडिया वालों के लिए गहलोत सरकार का धमाकेदार ऑफर है। ये विज्ञापन उन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को हर महीने दिए जाएंगे जो ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब में से किसी एक पर भी 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं तो आप विज्ञापन लेने के पात्र होगें।
सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का इम्पैनलमेंट होगा और एक बार में एक माह के लिए विज्ञापन जारी होगा। अधिसूचना के अनुसार फॉलोवर्स की संख्या के हिसाब से चार श्रेणियां बनाई गई हैं। इन्फ्लुएंसर्स का छह माह का रिकॉर्ड देखा जाएगा। हर श्रेणी में पोस्ट व वीडियो की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है। प्रतिष्ठित व्यक्तियों व बड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स को विभागीय समिति की अनुशंसा पर बिना किसी कैटेगरी एवं दरों को ध्यान में रखते हुए 5 लाख रुपए तक का विज्ञापन जारी होगा। ये खबर भड़ास मीडिया डॉट कॉम की तरफ से मिली है। जिसमें सब्सक्राइबर/फॉलोअर्स के आधार पर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को विज्ञापन दिया जाएंगा।
बनाई गई हैं चार श्रेणियां
अधिसूचना के अनुसार फॉलोवर्स की संख्या के हिसाब से चार श्रेणियां बनाई गई हैं। जिसमें इन्फ्लुएंसर्स का छह महीने का रेकॉर्ड देखा जाएगा। हर श्रेणी में पोस्ट व वीडियो की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्रतिष्ठित व्यक्तियों व सोशल मीडिया अकाउंटर्स को विभागीय समिति की अनुशंसा पर बिना किसी कैटेगरी एवं दरों को ध्यान में रखते हुए 5 लाख रुपए तक का विज्ञापन जारी किया जा सकेगा।
सब्सक्राइबर/फॉलोअर्स- न्यूनतम विज्ञापन की राशि/माह
- 10 लाख अधिकतम 5 लाख रुपए
- 05 लाख अधिकतम 2 लाख रुपए
- 01 लाख अधिकतम 50 हजार रुपए
- 10 हजार अधिकतम 10 हजार रुपए
फेसबुक और इंस्टाग्राम
- श्रेणी ए एक रील/एक पोस्ट के 10,000
- श्रेणी बी एक रील/एक पोस्ट के 5,000
- श्रेणी सी एक रील/एक पोस्ट के 3,000
- श्रेणी डी एक रीलध्एक पोस्ट के 1,000
- (रील न्यूनतम 10 सेकंड और पोस्ट, तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ)
ट्विटर
श्रेणी ए 10 हजार रुपए
श्रेणी बी 5 हजार रुपए
श्रेणी सी 3 हजार रुपए
श्रेणी डी 1 हजार रुपए
देखें संपूर्ण अधिसूचना-
