आधार कार्ड (Aadhar Card) देश के हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। इससे माध्यम से आप केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं, लेकिन कई बार आधार में गलतियां हो जाती हैं, जिससे व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में योजनाओं के लाभ से आप वंचित न रहें, इसलिए आपको अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखना चाहिए।
आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करना अब पहले के मुकाबले आसान हो गया है। कुछ महीने पहले तक तो आधार अपडेट की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन अब सरकार ने कहा है कि यदि आपका आधार कार्ड (Aadhar card) 10 साल से पुराना है या 10 साल में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा।
फ्री में Aadhar Card अपडेट का आखिरी दिन
आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) को प्रोत्साहित करने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से (15 मार्च से लेकर 14 जून तक) एक कैंपेन शुरू किया गया था। जो कि आज यानी 14 जून को समाप्त हो रहा है। और उसके बाद पैसे देने पड़ सकते हैं। आप UIDAI की वेबसाइट या आधार सेंटर पर जाकर 14 जून तक फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं।
Aadhar Card अपडेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 जून तक यह सेवा फ्री है।
ऑनलाइन कैसे अपडेट करें अपना आधार?
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद लॉग इन करें और नाम, लिंग, जन्मतिथि और एड्रेस अपडेट में से किसी भी एक विकल्प का चयन करें।
- फिर अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- अगर आपको एड्रेस अपडेट करना है तो डेमोग्राफिक में एड्रेस को चुनें और प्रोसिड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें।
- इसके बाद एड्रेस प्रूफ जमा करें।
- इसके बाद एसआरएन नंबर जनरेट हो जाएगा और इसके बाद आप अपनी अपडेट एप्लीकेशन को इस नंबर से ट्रेक कर सकते हैं।