Home देश ट्रेन रिवर्स: स्टेशन पर पैसेंजर करते रहे इंतजार, फिर जो लोको पायलट...

ट्रेन रिवर्स: स्टेशन पर पैसेंजर करते रहे इंतजार, फिर जो लोको पायलट ने किया हो जाएंगे हैरान

0

केरल। अगर आपकी कार या बाइक स्टॉपेज से आगे गलती से निकल जाए तो आप उसे रिवर्स ला सकते हैं। लेकिन केरल से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक ट्रेन रिवर्स (Train Reverse) आ गई। दरअसल, केरल में ट्रेन के लोको पायलट (Loco Pilot Train Reverse) ने एक स्टेशन पर ट्रेन रोकी ही नहीं, जबकि उसका यहां पर स्टॉपेज था। इतना ही नहीं कई यात्री ट्रेन का इंतजार तक करते रह गए। लेकिन थोड़ी दूर जाने पर जब लोको पायलट को अहसास हुआ तो वह ट्रेन को रिवर्स लेकर आया। यह मामला केरल के अलापुजा जिले का है।

ट्रेन 700 मीटर दूर पहुंची

ट्रेन 700 मीटर दूर पहुंची तब कहीं जाकर लोको पायलट को पता लगा कि ट्रेन चेरियानाड रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी। इसके बाद पायलट ट्रेन को 700 मीटर रिवर्स लेकर आया। तब कहीं जाकर सवारी उसमें बैठ सकीं। बता दें कि ट्रेन को रिवर्स लाने में करीब 8 मिनट लगे। शोरानून से पहले इस ट्रेन को मावेलिक्कारा और चेंगन्नूर के बीच चेरियानाड रेलवे स्टेशन पर रुकना था। स्टेशन पर दर्जनों यात्री गाड़ी के हॉल्ट का इंतजार करते रहे। लेकिन जब सामने से यह ट्रेन निकली तो यात्री चिल्लाने लगे। फिर भी लोको पायलट ने ब्रेक नहीं लगाया। क्योंकि पायलट ट्रेन को यहां पर रोकना भूल गया था।

रेलवे के मुताबिक, स्टेशन पर स्टेशन मास्टर या फिर सिग्नल नहीं मिलने की वजह से लोको पायलट से यह गलती हुई होगी। फिलहाल रेलवे ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेरियनाड स्टेशन पर ना तो कोई सिग्नल है और ना ही यहां पर कोई स्टेशन मास्टर, जिसकी वजह से लोको पायलट से यह गलती कर बैठा। हालांकि इस मामले को लेकर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Exit mobile version