Home खबरें मांसाहारी भोजन के नोटिस पर Delhi Public School में बवाल: स्कूल ने...

मांसाहारी भोजन के नोटिस पर Delhi Public School में बवाल: स्कूल ने दिया जवाब

0
Delhi Public School
Delhi Public School

Delhi Public School: दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-132 में मांसाहारी भोजन नहीं लाने के नोटिस को लेकर विवाद बढ़ गया है। स्कूल की तरफ से बुधवार को अभिभावकों को लंच के संबंध में नोटिस भेजा गया है। इसमें स्वास्थ्य और समावेशिता को देखते हुए अभिभावकों से दोपहर के लंच में मांसाहारी भोजन न लाने का अनुरोध किया है। इंटरनेट मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है। लोग पक्ष-विपक्ष में अपनी राय रख रहे हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य सुप्रीति चौहान का कहना है कि यह सिर्फ अनुरोध है। ज्यादातर अभिभावकों ने भी प्रतिबंध से मना किया। स्कूल की तरफ से जारी नोटिस में लिखा है कि हम छात्रों से सम्मानपूर्वक अनुरोध करते है कि वह स्वास्थ्य और समावेशिता को देखते हुए स्कूल में मांसाहारी खाद्य पदार्थ न लाए।

खाना खराब होने की संभावना रहती है

कहा गया कि जब दोपहर के लिए सुबह मांसाहारी भोजन पकाया जाता है तो उसके खराब होने की संभावना रहती है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। साथ ही स्कूल छात्रों की विविधता और समावेशिता को महत्व देता है। ऐसे में सभी छात्र अपने भोजन की प्राथमिकथाओं की प्रवाह किए बिना एक साथ भोजन कर सकें। इसके लिए हम शाकाहारी वातावरण देने पर फोकस करते हैं, जिससे सभी सहज महसूस कर सकें।

अभिभावक ने भी किया मना

इंटरनेट मीडिया से इतर स्कूल के ज्यादातर अभिभावक इस तरह के प्रतिबंध से मना कर रहे हैं। जेपी विशटाउन में रहने वाले स्कूल के 10वीं के एर छात्र की अभिभावक शम्स अली ने बताया कि उनको अभी मांसाहार प्रतिबंध को लेकर कोई नोटिस नहीं मिला है। न ही ई-मेल पर और नहीं व्हाट्सएप पर कोई सूचना नहीं मिली है। एक अन्य अभिभावक ओसामा ने बताया कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए अनुरोध

प्रधानाचार्य सुप्रीति चौहान ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है। हमने किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है। बीते वर्ष भी इस मौसम में यह नोटिस जारी किया था। इसको कुछ लोग मीडिया व इंटरनेट मीडिया पर गलत तरीके से प्रसारित कर रहे हैं। हम अपने अभिभावकों के साथ मिलकर काम करते हैं। उनको किसी तरह का निर्देश नहीं दे सकते हैं।

Exit mobile version