मोहनलालगंज। लोकसभा चुनाव के बीच अब चिलचिलाती गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है। केन्द्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर पर भीषण गर्मी का असर साफ-साफ दिख रहा है। दरअसल केंद्रीय मंत्री का एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें वे नाराज होकर गुस्से में कहते दिख रहे हैं कि मुझे वोटों की धौंस मत देना। वास्तव में प्रचंड गर्मी के बीच जनता से वोट मांगना इतना आसान नहीं है। जनता की नाराजगी से कब नेताओं का पारा हाई हो जाए कहा नहीं जा सकता। वायरल वीडियो में कौशल किशोर कुछ लोगों के बीच बैठे दिख रहे हैं। माना जा रहे है कि ये बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ किसी बैठक का वीडियो हो सकता है। इस बैठक में बीजेपी सांसद कार्यकताओं पर बुरी तरह चिल्ला रहे हैं और डांटते हुए कहते हैं कि मुझ पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मुझे वोट की धौंस मत देना। कार्यकर्ताओं ने जब उनसे कहा कि तमाम लोग विरोध कर रहे हैं हम वोट मांगने कैसे जाएं। इस पर कौशल किशोर नाराजगी जताते हुए कहते हैं- गांव के लोग सता रहे हैं। गांव के लोग कह रहे हैं कि वोट नहीं देंगे। एक बात और सुन लीजिए, मैं पहली बार 13 हजार से हारा, दूसरी बार 17 हजार से हारा अबकी बार 25 हजार से हार जाऊंगा। इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा, मगर वोट की धौंस मुझे मत देना कभी। हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि हाँ इन्हें वोट की धौंस क्यों दिखाना है पता ही कि मोदी के नाम पर वोट मिल ही जाएगा। गौरतलब है कि लखनऊ की दूसरी लोकसभा सीट मोहनलालगंज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस सीट पर बीजेपी इस बार फंसी दिख रही है। कांग्रेस-सपा की ओर से भाजपा का कड़ी टक्कर मिल रही है। स्थानीय लोगों में वर्तमान सांसद को लेकर नाराजगी भी है। लोगों का कहना है कि उन्होंने इलाके में कोई काम नहीं कराया है।
Contact Us
Owner Name: