Home राजनीति Narendra Modi के शपथ समारोह में शामिल होने 7000 मेहमान, सामने आई...

Narendra Modi के शपथ समारोह में शामिल होने 7000 मेहमान, सामने आई इनविटेशन कार्ड की तस्वीर

0

Narendra Modi के शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए 7000 लोगों को न्योता भेजा गया है। नरेंद्र मोदी कल शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी का शपथ ग्रहण होगा। नरेंद्र मोदी कल लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शुक्रवार को उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इसको लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गिए हैं। दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को आमंत्रित किया गया है।

Exit mobile version