नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा पर अफसरों को गाली देने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अफसरों ने आम आदमी पार्टी की तत्कालीन सरकार में बेहतर काम किया। आतिशी ने अफसरों के मंत्रियों की बात नहीं सुनने को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा पिछले 10 साल से अफसर बेहतर काम कर रहे थे। अब क्या हो गया है कि काम नहीं कर रहे हैं। मंत्री के मुताबिक उन्होंने एक महीने से काम करना छोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमारे पास अफसरों के फोन आ रहे हैं। आतिशी ने कहा, मंत्री अफसरों से कमीशन मांग रहे हैं। नए प्रोजेक्ट पर 10 फीसद कमीशन मंत्री को देना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कमीशन नहीं देने वाले अफसरों को प्रताड़ित किया जा रहा है। बीजेपी के मंत्री कमीशनखोरी में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि किसी मंत्री के पास अफसर को सस्पेंड करने की शक्ति नहीं है। निलंबन करने का अंतिम निर्णय कमिटी करेगी। अमेंडमेंट एक्ट के आधार पर अफसर को निलंबित किया जा सकता है। आतिशी ने कहा कि अफसरों को सस्पेंड करने की धमकी कमीशन के लिए दी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार के अफसर ट्रांसफर करवाने का प्रयास करेंगे। 10 साल में पूर्ववर्ती सरकार के किसी भी मंत्री ने अफसरों से कमीशन की मांग नहीं की। बीजेपी सरकार के हर मंत्री ने 10 फीसद कमीशन तय कर दिया है। मंत्री की बात नहीं मानने पर अफसरों को धमकी और दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
Contact Us
Owner Name: