पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल, होली के मौके पर निशांत काफी एक्टिव नजर आए। शनिवार शाम सीएम आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में निशांत अपने पिता के साथ जेडीयू के सीनियर नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते दिखे। इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और सीनियर लीडर मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ निशांत ने लंबी बातचीत की।
वहीं, जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस पर निशांत के स्वागत वाले कई पोस्टर लगाए हैं। जदयू कार्यकर्ताओं का दावा है कि निशांत ने पॉलिटिक्स में एंट्री के लिए अपनी सहमति दे दी है। होली के दिन कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात में उन्होंने हामी भरी है। पार्टी नेताओं का कहना है कि अब नीतीश कुमार को फैसला लेना है। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह जनता दल यूनाइटेड है यहां का संस्कार आरजेडी जैसा नहीं है। यहां सब कुछ आधिकारिक तौर पर होता है। एक-दो दिन का इंतजार करिए- निशांत औपचारिक तौर पर जदयू में शामिल होंगे।
निशांत जल्द जेडीयू में शामिल होंगे…
Contact Us
Owner Name: