पटना: बिहार विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक सुगम यादव द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर कड़ी नाराजगी जताई। दरअसल, विधानसभा में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक है, लेकिन सुगम यादव अपने फोन से पढ़ते हुए सवाल पूछ रहे थे। इस पर सीएम ने तुरंत उन्हें टोका और नियम याद दिलाते हुए कहा कि सत्र के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
राजद विधायक पर भड़के नीतीश कुमार
विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा, "वे (सुगम यादव) मोबाइल फोन पर बात कर रहे हैं, जबकि यह प्रतिबंधित है। नियमों में इसकी मनाही है, फिर भी वे फोन दिखाकर बात कर रहे हैं।" उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "क्या हो रहा है? यह नियम 5-6 साल से लागू है। उन्हें समझाएं कि जो भी मोबाइल का इस्तेमाल करेगा, उसे बाहर निकालना होगा। कृपया उन्हें नियम याद दिलाएं और ऐसा करें।"
10 साल में खत्म हो जाएगी धरती
सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की फिर मांग की। पिछले पांच छह सालों से यही स्थिति है, 10 साल में धरती खत्म हो जाएगी। वह यह भी बताते हैं कि पहले हम बहुत देखते थे, लेकिन अब हमने देखना छोड़ दिया है। सीएम कुमार ने कहा, "पहले मैं (मोबाइल स्क्रीन) बहुत देखता था, फिर जब 2019 में मुझे लगा कि आगे चलकर मुझे परेशानी हो सकती है, तो मैंने देखना बंद कर दिया।" लालू के पक्ष में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन: राजद विधायक सुगम यादव ने राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के लिए ऑनलाइन पोर्टल के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठाए थे, उन्होंने सरकार से पूछा था कि पोर्टल कब लागू होगा। इस बीच, 19 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। पार्टी समर्थक पटना में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते भी देखे गए।
सत्र के 13वें दिन 5 विभागों के बजट पारित होंगे
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के 13वें दिन स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन समेत पांच विभागों के बजट पारित होंगे। इन विभागों के प्रभारी मंत्री आज सदन के पटल पर बजट पेश करेंगे।