Axar Patel: IPL 2025 की शुरुआत होने में अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है। इससे पहले ही सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तान के नामों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कमान सौंपी है। जबकि टीम में फॉफ डु प्लेसिस और केएल राहुल जैसे अनुभवी प्लेयर्स भी मौजूद थे। पिछले सीजन अक्षर ने दिल्ली के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। अब उनके कप्तान बनते ही राहुल का रिएक्शन सामने आया है। केएल राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि बधाई को हो बापू, आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं। हमेशा आपके साथ हूं। IPL 2024 में राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे। फिर लखनऊ की टीम ने रिटेन नहीं किया था। इसके बाद दिल्ली ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीद लिया।
अक्षर को 16 करोड़ से ज्यादा रुपए में किया रिटेन
दूसरी तरफ अक्षर पटेल साल 2019 से ही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह निचले क्रम पर उतरकर धाकड़ बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी करने में माहिर हैं। इसी वजह से दिल्ली की टीम ने उन्हें 16 करोड़ 50 लाख रुपए में रिटेन किया है। अक्षर को IPL में कप्तानी का सीमित अनुभव है लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में गुजरात की कप्तानी की है।
IPL में खेल चुके हैं 150 मैच
दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने पर अक्षर पटेल ने कहा था कि दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैंने एक क्रिकेटर के रूप में काफी प्रगति की है और मुझे लगता है कि मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने अभी तक IPL के 150 मैचों में कुल 1653 रन बनाए। इसके अलावा 123 विकेट भी हासिल किए।
अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है दिल्ली कैपिटल्स
अब अक्षर पटेल के ऊपर दिल्ली कैपिटल्स को पहला खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी। दिल्ली की टीम ने अभी तक एक बार भी IPL की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। टीम ने IPL 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब मुंबई ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था।