नई दिल्ली। आईपीएल में आज रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और Chennai Super Kings के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश धर्मशाला स्टेडियम में होगा। मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 3.30 से शुरू होगा। ऐसे में जानते हैं इस मुकाबले के लिए कैसी होने वाली है पिच।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच
साल 2024 के इस सीजन में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। इस बार माना जा रहा है कि यहां जमकर चौके- छक्के लगेंगे। आज एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। रविवार को यहां का मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब की टीम को 14 मैचों में जीत हासिल हुई है। आज का मुकाबला भी काफी अहम माना जा रहा है।
अंक तालिका में CSK और PBKS कहां?
पॉइंट टेबल की बात करें तो इसमें पंजाब किंग्स की टीम 8वें नंबर पर है। जबकि चेन्नई की टीम पांचवे नंबर पर है। इन दोनों ही टीमों ने इस सीजन 10-10 मैच खेले हैं। इनमें पंजाब की टीम को 4 और चेन्नई की टीम को 5 मैचों में जीत मिली हैं।
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स
जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर। इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स
अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे। इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना।