Duleep Trophy 2024 Schedule: टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में जलवा दिखाने वाले हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी इस टूर्नामेंट में चार चांद लगाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार,बीसीसीआई की चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी खेलने को कहा है. हालांकि रोहित शर्मा और विराट पर यह फैसला छोड़ा गया है कि वो इस टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं. हम आपके लिए इस टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी डिटेल लेकर आए हैं.
दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 सितंबर होगा. शेड्यूल के अनुसार, इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच 22 सितंबर को खत्म होने वाला है.
इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 सितंबर से 28 सिंतबर तक खेला जा सकता है.
दलीप ट्रॉफी में 4 टीमें होंगी, जिनमें भारत के सीनियर खिलाड़ियों को बांटा जाएगा.
दलीप ट्रॉफी 2024 के शेड्यूल के अनुसार, 1 दिन में 2 मैच होंगे. पहला मुकाबला 5 सितंबर से इंडिया ए और इंडिया बी के बीच होगा.
दलीप ट्रॉफी 2024 की 4 टीमें कौन?
इंडिया A
इंडिया B
इंडिया C
इंडिया D
दलीप ट्रॉफी 2024 का पूरा शेड्यूल (Duleep Trophy 2024/25 Full Schedule)
- पहला मैच- 5-8 सितंबर, 2024- इंडिया-A vs इंडिया-B, सुबह 9:00 बजे
- दूसरा मैच- 5-8 सितंबर, 2024- इंडिया C vs इंडिया-D, सुबह 9:00 बजे
- तीसरा मैच- 12-15 सितंबर, 2024 -इंडिया-A vs इंडिया-D, सुबह 9:00 बजे
- चौथा मैच- 12-15 सितंबर, 2024- इंडिया- B vs इंडिया-C, सुबह 9:00 बजे
- पांचवा मैच- 19-22 सितंबर, 2024- इंडिया- B vs इंडिया- D, सुबह 9:00 बजे
- छठवां मैच- 19-22 सितंबर, 2024- इंडिया-A vs इंडिया- C, सुबह 9:00 बजे