Rashid Latif: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हलचल शुरू हो गई हैं. टीमें पाकिस्तान और दुबई के लिए कूच कर चुकी हैं. इस बीच पाकिस्तान के एक बड़े खिलाड़ी राशिद लतीफ ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने पाकिस्तान के टीवी चैनल पर बैठकर एक बयान दिया है, जो कि रोहित शर्मा के फैंस का दिल तोड़ने वाला है. राशिद लतीफ ने अपनी बात पर आने वाले तबिश हाशमी के शो ‘हसना मना है’ में रखी है.
रोहित को लेकर राशिद लतीफ ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने रोहित शर्मा को लेकर अपना बयान तब रखा, जब उनसे उन्हें लेकर शो में सवाल हुआ. शो के एक हिस्से में दिखाई जाने वाली अलग-अलग खिलाड़ियों की तस्वीर पर राशिद लतीफ को अपनी प्रतिक्रिया देनी थी. ऐसे में जब रोहित शर्मा की तस्वीर सामने आई तो उन्होंने उनके रिटायरमेंट पर बात की.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे रोहित- राशिद लतीफ
राशिद लतीफ से शो के एंकर तबिश हाशमी ने पूछा कि क्या रोहित शर्मा को अब रिटायर हो जाना चाहिए? इस पर राशिद ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. वो IPL खेलेंगे मगर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. मतलब जैसे कि कयास भी लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे. पाकिस्तान के दिग्गज राशिद लतीफ ने भी वही बात कर हिटमैन के फैंस का दिल और तोड़ने का काम किया है. रोहित शर्मा पर बात करने के अलावा राशिद लतीफ ने शो में दूसरे कई मुद्दों पर भी बात की. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट की हालत और उसके खिलाड़ियों के हालात से संबंधित बातें रही. उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर कहा कि अगर उन्हें लेजेंड की कैटेगरी में आना है तो रेड बॉल क्रिकेट का रुख करना होगा.
रोहित शर्मा का मिशन चैपियंस ट्रॉफी
फिलहाल रोहित शर्मा दुबई में हैं, जहां उनकी कमान में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने के इरादे से उतरेगी. भारत को पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज पर बांग्लादेश से 20 फरवरी को, दूसरा मैच पाकिस्तान से 23 फरवरी को और तीसरा और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है.