IPL 2024, : आईपीएल 2024 का 52 वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. ऐसे में पॉइंट टेबल पर स्थिति को मजबूत करने के लिए उतरेंगी. आरसीबी अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में सिर्फ तीन मैचों में ही जीत हासिल की है. वहीं गुजरात टाइटंस की टीम सिर्फ 4 मैच ही अपने नाम किए हैं. आज होने वाला मुकाबला इन टीमों के लिए काफी अहम है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में होगी. आइए जानते हैं RCB और GT के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज ( Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि बेंगलुरु और गुजरात के हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?
कब होगा मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच 4 मई की शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए शाम 7 बजे होगा टॉस होगा.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बिलकुल सपाट है. यहां बल्लेबाजों को खूब रन बनाने का मौक़ा मिलता है. मैच में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा. आउटफील्ड तेज है और पिच पूरे 40 ओवरों में एक जैसी रहती है. यहां होने वाले मैच में है स्कोरिंग की उम्मीद है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
RCB vs GT के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से दोनों टीमों ने दो-दो मैच अपने नाम किए हैं. इन दोनों ही टीमों के बीच पिछली बार हुए मैच में आरसीबी को जीत हासिल हुई थी.
पॉइंट्स टेबल में कैसी है दोनों टीमों की स्थिति
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो बेंगलुरु ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज की है. जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात की टीम ने 10 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 8 वां स्थान बनाया हुआ है. इस सीजन आरसीबी का प्रदर्शन बिलकुल भी ठीक नहीं है. गुजरात की टीम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. ऐसे में आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए चुनौती भरा होगा।
दोनों टीमों की संभावित Playing 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विल जैक्स, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर,राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, सैंडियो वारियर