हार्दिक पंड्या को T20 WC में टीम इंडिया का उप कप्तान बनाए जाने पर पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान भड़क गए हैं। इरफान ने कहा, ‘पंड्या ने बड़ौदा के लिए 5 साल से कोई घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। उसे विशेष तरजीह मिल रही है। क्रिकेट टेनिस की तरह नहीं है। यह एक टीम है, जहां समानता जरूरी है। सभी के साथ निष्पक्ष और सामान्य व्यवहार किया जाना चाहिए। मेरा मानना है कि बुमराह जैसा खिलाड़ी बुरा विकल्प नहीं होता।’
टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) लंबे समय से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के मुखर आलोचक रहे हैं और बड़ौदा के रहने वाले भारतीय ऑलराउंडर पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. पठान ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम में कहा, ‘टी20 विश्व कप के बाद एक नई योजना थी। उन्होंने पंड्या और सूर्या (सूर्यकुमार यादव) के संभावित कप्तान के रूप में एक युवा टीम बनाने का लक्ष्य रखा. फिर भी पंड्या के प्रदर्शन की निरंतरता और भारतीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठे’