सुकमा। राजधानी रायपुर के भाठागांव क्षेत्र में सुने मकान का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 1 आरोपी व 2 नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेन्द्र तिवारी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज किराया कि वह वह खल्लारी नगर गौशाला के पीछे भाठागांव में रहता है। 10 फरवरी को शाम 5 बजे अपने घर में ताला बंद कर सपरिवार इन्द्रप्रस्थ सरोना गया था, दूसरे दिन 11 फरवरी की सुबह प्रार्थी के पड़ोसी ने उसे बताया कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है एवं कुछ लोग छत से कुदकर भागते हुए देखे गये है। प्रार्थी अपने घर आकर देखा तो घर के बाहर का मेन दरवाजा एवं अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखा आलमारी खुला था आलमारी के लॉकर एवं दराज में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं चांदी का सिक्का नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं चांदी का सिक्का को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 39/25 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।
प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही वारदात के तरीके के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया और तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि टिकरापारा निवासी हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन जो चोरी के प्रकरणों में पूर्व में भी जेल निरूद्ध रह चुका है, को अन्य लड़को के साथ घटना स्थल पास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर दोनों लड़को की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया, दोनों लड़के विधि के साथ संघर्षरत बालक है। तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा चांदी का सिक्का जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 03 गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: