रायपुर: रायपुर नगर निगम के एमआई सदस्यों के नामों पर सस्पेंस खत्म हो गया है। महापौर मीनल चौबे ने आज 14 नामों की घोषणा की है। महापौर ने सभी विधायकों और सांसदों की सहमति लेने के बाद ये नाम तय किए हैं। आइए जानते हैं मेयर इन काउंसिल में किसे शामिल किया गया है..
घोषित एमआई सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं
दीपक जायसवाल – लोक निर्माण विभाग
डॉ. अनामिक सिंह – सामान्य प्रशासन
मनोज वर्मा – नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा
मनोज अवतार बागल – राजस्व
संतोष साहू – जल कार्य विभाग
गायत्री चंद्राकर – लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग
सुमन अशोक पांडे – विद्युत एवं यांत्रिकी
महेंद्र खोडियार – वित्त लेखा परीक्षा विभाग
खेम कुमार सेन – नगरीय गरीबी उन्मूलन एवं समाज कल्याण विभाग
सरिता दुबे – महिला एवं बाल विकास
संजना हियाल – अनुसूचित जाति एवं जनजाति
अमर गिदवानी – संस्कृति विभाग
नंद किशोर साहू – खेल युवा कल्याण
भोला साहू – पर्यावरण उद्यानिकी विभाग