जयपुर । राजस्थान में आज भी तेज बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में सुबह तेज बरसात हुई। अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी के कारण स्कूलों में छुट्टी है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीसलपुर में कैचमेंट एरिया में बरसात के कारण डैम के 4 गेट खोले गए हैं। कल अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा और शेखावाटी के जिलों समेत कई जगह तेज बारिश हुई। राजस्थान में इस मानसून सीजन में बारिश सामान्य से 56 फीसदी ज्यादा हुई है। प्रदेश में एक जून से 6 सितंबर तक औसत बरसात 395मिमी होती है जबकि इस बार 615मिमी बरसात हो चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 9-10 सितंबर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होंगी। कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहेगा। राजधानी के कई इलाकों में सुबह से शुरू हुआ तेज बरसात का दौर जारी है। इस कारण शहर के कई स्थानों में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। कई क्षेत्रों में ट्रैफिक भी प्रभावित है। वहीं महारानी फार्म इलाके में द्रव्यवती नदी का पानी सड़क पर बह रहा है।
राजस्थान में 56 फीसदी ज्यादा बारिश
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: